इन दिनों लोगों के सिर पर एस.एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का खुमार छाया हुआ है. जहां देखो वहां इस फिल्म की चर्चा हो रही है और लोग तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धुंआधार कमाई कर रही है. बात करें कलेक्शन की तो 'आरआरआर' भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है. ऐसे में फिल्म की सक्सेस को देखते हुए जूनियर एनटीआर और राम चरण चाहते हैं कि निर्देशक राजामौली इसका दूसरा पार्ट भी बनाएं. 


हाल ही में एक प्रेस मीट के दौरान जूनियर एनटीआर और राम चरण ने अपनी ये ख्वाहिश राजामौली के सामने रखी, हालांकि राजामौली ने कहा कि वो अभी 'आरआरआर' की इस तबिश को ठंडा होने देना चाहते हैं और फिलहाल उनका 'आरआरआर 2' बनाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन आगे सोचा जा सकता है. दरअसल, प्रेस मीट के दौरान जूनियर एनटीआर ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि राजामौली 'आरआरआर 2' बनाएंगे' वहीं राम चरण ने भी अपने दोस्त की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि 'पहली बात मुझे खुशी है कि आरआरआर कोविड के बाद रिलीज़ हुई.  मैं उम्मीद करता हूं राजामौली सर आरआरआर 2 बनाएंगे'.


राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस बात का जवाब देते हुए राजामौली ने कहा, 'आरआरआर ने जो तपिश दी है मैं फिलहाल उसके ठंडे होने का इंतज़ार कर रहा हूं. पहले इसे ठंडा हो जाने दीजिए. आरआरआर 2 पर अपने भाइयों के साथ और ज्यादा वक्त बिताने में मुझे बहुत खुशी होगी'. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बता दें कि 'आरआरआर' अब तक 650 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रेया सरन भी नज़र आई हैं. हालांकि सभी का कैमियो रोल है.






Gullak SE 3 Review: पिछले दो सीजन की तरह गुदगुदाती है सीरीज, मिडिल क्लास के सुख-दुख की रोचक तस्वीर