बॉलीवुड और टीवी एक्टर मुकेश खन्ना हर बड़े मुद्दे पर बेबाकी से अपना पक्ष लोगों के सामने रखते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने इसपर अपना पक्ष रखा है. उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि राज कुंद्रा या शिल्पा शेट्टी इस मामले में दोषी हैं. लेकिन एक पत्नी होने होने के नाते उन्हें अपने बिजनेस और पति के बारे में 120 प्रतिशत सब पता होना चाहिए.


एबीपी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,"पब्लिक, पब्लिक होती है. वह सिर्फ उतना ही जानती हैं, जितना न्यूज में आता है. हां, लेकिन मैं इस बात से काफी खुश हूं कि आखिर इस केस के बारे में पोल खुली तो सही. राज कुंद्रा जिम्मेदार है कि नहीं ये मुझे नहीं पता, शिल्पा शेट्टी जिम्मेदार हैं कि नहीं, मैं नहीं जानता लेकिन अब जब मामला सामने आया है तो केस सुलझना चाहिए."


सच्चाई को को ई नहीं जानता


मुकेश खन्ना ने कहा कि न्यूज में जब ये खबरें आती हैं तो लगता है कि ये ही सबसे बड़ा गुनाहगार है, लेकिन सच्चाई क्या है ये कोई नहीं जानता. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, सुशांत केस को देख लो. शिल्पा शेट्टी की केस में भूमिका पर उन्होंने कहा कि उनका कोई हक नहीं बनता पति-पत्नी के बीच में बोलने का. लेकिन आज उन्हें एक्ट्रेस होने के नाते नहीं बल्कि राज कुंद्रा की पत्नी होने के नाते केस के बारे में बताना चाहिए. 


शिल्पा को 120 प्रतिशत पता होना चाहिए


मुकेश खन्ना ने कहा,"पहले के समय में पति-पत्नी के बीच में उतनी बातें नहीं होती थी, लेकिन आज पत्नी सब जानती है कि उसका पति क्या कर रहा है. शिल्पा शेट्टी को 120 प्रतिशत इस बारे में सब पता होना चाहिए. मैं ये नहीं कहता कि वो जिम्मेदार हैं, लेकिन अगर वह सच्ची हैं और हिम्मत है अपने पति के खिलाफ बोलने की, तो बोलिए क्योंकि अगर आप बोलेंगी तो वह इंडस्ट्री बंद हो जाएगी."


ये भी पढ़ें-


अनुराग कश्यप से बेटी Aaliyah Kashyap ने पूछे ड्रग्स, सेक्स और प्रेग्नेंसी पर सवाल, यूजर्स बोले - 'शर्म नहीं आती'


Priyanka Chopra के पति Nick Jonas हुए एक्सीडेंट में घायल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो