बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हरमन बावेजा की आज शादी है. वहीं, बीते दिन संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के जाने माने सितारे मौजूद रहे. वहीं, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस मौके पर राज कुंद्रा डीजे की धुन पर जमकर डांस करते हुए भी नजर आए. उनके साथ कुछ और दोस्त भी शामिल थे. वहीं, शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा का ये डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. शिल्पा ने अपने पति की जमकर तारीफ भी की है. बता दें कि ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यकीन नहीं होता कि उन्होंने इतना अच्छा डांस किया. इस वीडियो को बार-बार देख रही हूं." इस वीडियो में राज भंगड़ा करते नजर आ रहे हैं. शिल्पा ने आगे लिखा, "हरमन के संगीत कार्यक्रम में धमाकेदार परफॉर्मेंस." शिल्पा के इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है. वहीं। कई यूजर्स ने भी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, "शानदार परफॉर्मेंस." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "वीडियो देखकर  मजा आ गया." एक यूजर ने शिल्पा से सवाल किया, "क्या आप भी वहीं थीं?"





शादी में शामिल हो सकते हैं कई स्टार्स


गौरतलब है कि हरमन बावेजा की आज शादी है. मौके पर परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद हैं. हरमन ने पिछले साल चंडीगढ़ में साशा रामचंदानी से सगाई की थी. कोरोना वायरस महामारी की वजह से दोनों की शादी कुछ समय के लिए टाल दी गई थी. वहीं, इस शादी समारोह में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों के शामिल होने की भी खबर है. हाल ही में हरमन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कॉकटेल पार्टी भी रखी थी. इस पार्टी में उनकी मंगेतर साशा रामचंदानी भी शामिल हुईं थीं.


ये भी पढ़ें-


मिताली राज के रोल के लिए क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रही हैं Taapsee Pannu, सीख रही हैं शॉट लगाना


आखिर क्यों अजीब थी निक जोनस और उनकी मां मधु चोपड़ा की पहली मुलाकात, Priyanka Chopra ने बताया