एक्टर और यूट्यूबर राहुल वोहरा का हाल में ही कोरोना संक्रमण के चलते निधन हुआ था. उनकी पत्नी ज्योति तिवारी ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि राहुल का इलाज सही से नहीं किया गया है. राहुल की जरूरी मांगों को भी अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्स ने नकार दिया था. उन्होंने राहुल का एक वीडियो भी शेयर किया है. 


इस वीडियो में राहुल अस्पताल के बेड पर पड़े हैं और ऑक्सीजन के लिए हांफ रहे हैं और अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की लापरवाही और कुप्रबंधन के बारे में बोल रहे हैं. अब ज्योति ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि अस्पताल ने उन्हें उनके पति की हेल्थ के बारे में झूठा अपडेट दिया था. 


सबकुछ अधूरा रह गया


ज्योति तिवारी ने ये भी कहा कि खराब स्वास्थ्य व्यस्था की वजह से उनके जैसे कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,"हर राहुल के लिए न्याय की मांग." उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,"राहुल बहुत सारे सपने अधूरे छोड़कर चले गए. उन्हें इंडस्ट्री में अच्छा काम करना था और खुद को साबित करना था पर वो सबकुछ अधूरा रह गया अब."






खराब हेल्थकेयर सिस्टम ने छीना


ज्योति ने आगे लिखा,"इस हत्या के जिम्मेदार वो लोग है जिन्होंने मेरे राहुल को तड़पता हुआ देखा अपनी आंखों के सामने. हमें उनकी झूठी अपडेट देते रहे. मैं अकेले नहीं हूं जो इस परिस्थितियों से गुजर रही हूं ऐसी हजारों ज्योति हैं जिनके राहुल को खराब हेल्थकेयर सिस्टम ने छीन लिया. पता नहीं ऐसे लोग किसी को मरता हुआ छोड़कर कैसे चैन की नींद सोते हैं."






जस्टिस फोर राहुल वोहरा
 
ज्योति तिवारी ने आगे लिखा,"जस्टिस फोर राहुल वोहरा. मैं चाहती हूं कि आप सभी लोग इसके खिलाफ लड़ें. मेरे राहुल के लिए नहीं अपने राहुल, अपनी ज्योति के लिए." बता दें कि राहुल वोहरा ने सोशल मीडिया पर भी लोगों से मदद मांगी थी, लेकिन इसके कुछ ही घंटों में उनकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें-


आशा नेगी ने वैक्सीनेशन पोस्ट में 'ओवरएक्टिंग' करने वाले सेलेब्स का उड़ाया मजाक, पूछा- क्या साथ लेकर गए थे वीडियोग्राफर


त्रिशाला दत्त ने शेयर की सौतेली मां मान्यता दत्त के साथ वीडियो, दोनों की अच्छी बॉन्डिंग दिखी