Rahul Vaidya-Disha Parmar Wedding: सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने 16 जुलाई यानी कल शुक्रवार को दिशा परमार (Disha Parmar) के साथ शादी कर ली है. राहुल के ग्रैंड रिसेप्शन और शानदार शादी की चर्चा हो ही रही थी कि उनका एक वीडियो वायरल हो गया. यह वीडियो संगीत सेरेमनी की रिहर्सल के दौरान का बताया जाता है, इस दौरान राहुल वैद्य अपने घर वालों और करीबी दोस्तों के बीच दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में राहुल अपनी फर्स्ट नाइट को लेकर एक बड़ा ही फनी खुलासा करते हैं.
राहुल की मानें तो उन्हें और वाइफ दिशा परमार को उनके कजिन्स और मामा ने फर्स्ट नाइट पर खूब जमकर परेशान किया. राहुल संगीत सेरेमनी की रिहर्सल के दौरान बाकी रिश्तेदारों के बीच यह किस्सा बेहद फनी अंदाज़ में सुनाते हैं. सिंगर कहते हैं कि, ‘ये लोग, मेरे मामा और कजिन, रात तीन बजे मेरे कमरे में आ गए, मेरी बीवी मेरे से पूछती है कि कोई और हमारे रूम में है क्या ? तो मैने कहा हां है, ये लीजेंड्री लोग ऐसे हैं’. सिंगर बताते हैं कि इसके बाद मैं सो गया था लेकिन 8 बजे सुबह फिर मेरे मामा वहां बहाने से आए.
ये भी पढ़ें: