Rahul Vaidya And Disha Parmar Wedding: राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी को कुछ ही घंटे बाकी हैं. इस कपल ने 14 जुलाई को मेहंदी सेरेमनी के साथ शादी की रस्में शुरू कर दी हैं. हाल ही में दिशा परमार (Disha Parmar Wedding) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya Dance) ने अपनी मेहंदी की फोटो और वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर की है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए दोनों की मेहंदी की फोटोज और वीडियो पर फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं. वीडियो में राहुल और दिशा अपनी मेहंदी पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने अपनी मेहंदी पर काफी सिंपल लुक कैरी किया हुआ है.
सोशल मीडिया पर दोनों की ताजा तस्वीरें और वीडियो आने से तहलका मच गया है. अपनी मेंहदी पर दिशा परमार ने पिंक और सी ग्रीन शरारा सेट पहना हुआ है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दिशा परमार ने ट्रेडिशनल जूलरी के साथ अपने स्टाइल को पूरा किया. दिशा परमार ने अपने होने वाले पति राहुल के साथ एक रील साझा किया है और वीडियो को कैप्शन दिया, ‘विद माय हैंडसम दूल्हा राहुल.’ वीडियो में राहुल 'दुल्हन हम ले जाएंगे' गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. राहुल ने अपनी होने वाली पत्नी दिशा के साथ एक प्यारी सी रील भी साझा की जहां दोनों को रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है.
राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पर रील साझा करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेहंदी लगा के रखना @दिशापरमार.. लेने तुझे ओ गोरी आ गए हैं तेरे सजना.’ दिलचस्प बात ये है कि इंडियन आइडल सिंगर ने मेहंदी सेरेमनी में दिशा परमार के लिए दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे गाना गाया था.
इसी बीच मेहमानों की लिस्ट के बारे में बात करते हुए राहुल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘अभी कोरोना महामारी को लेकर बहुत चीज़ों पर प्रतिबंध लगाया हुआ हैं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं सच में सभी को आमंत्रित करना चाहता हूं. खतरों के खिलाड़ी से भी बहुत सारे दोस्त हैं जिन्हें मैं सच में अपनी शादी में बुलाना चाहता हूं. लेकिन आप सिर्फ 50 लोगों को ही शादी में बुला सकते हैं.’