एक्ट्रेस राधिका मदान ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ये तो बता दिया था कि वो मुम्बई से कुछ वक्त के लिए रुक्सत कर रही हैं और कही सीक्रेट हॉलिडे पर निकल रही हैं. हाल ही में एयरपोर्ट के वीडियो से लेकर पूल के बिकनी पोज़ तक शेयर कर, राधिका ने इस बात पर सस्पेंस रखा था कि वो कही जा रही हैं लेकिन कहां ये नही बताया

  


पर आखिरकार घर पर, परिवार वालों के साथ अष्टमी के पावन अवसर पर पूजा में शामिल होकर , राधिका ने ये बता दिया कि वो इस कोरोना के समय कही और नहीं बल्कि घर पर अपने परिवार के साथ सुकून के कुछ पल बिता रही हैं. जो मौका उनके पास सालों बाद आया हैं.


पिक्चर शेयर कर राधिका कहती हैं कि "घर पर अष्टमी मनाने का मौका ना जाने  मुझे कितने सालों बाद मिला हैं ". CountingTheBlessings😇". 




राधिका दिल्ली की रहवासी हैं और इस वक़्त दिल्ली में भी कोरोना का कहर टूट पड़ा हैं ऐसे में अपने फैंस को डांसिंग वर्कआउट वीडियो की जरिये राधिका इंस्पायर कर रही हैं और कह रही हैं कि " घर पर रहे और सुरक्षित रहें".


काम की बात करें तो राधिका मदान को टीवी सीरियल 'मेरी आशिकी तुम से ही' से पॉपुलैरिटी मिली. उन्होंने फिल्म पटाखा से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. इसके बाद फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता और अंग्रेजी मीडियम में वो नज़र आईं. राधिका  अब सनी कौशल, मोहित रैना और डायना पेंटी के साथ फिल्म शिद्दत में दिखाई देंगी.


यह भी पढ़ें-


निक्की तंबोली साड़ी में लगती हैं इतनी हॉट कि बड़ी अभिनेत्रियां रह जाती हैं पीछे, यकीन नहीं तो ये तस्वीरें देखें



Kangana Ranaut ने घर की बालकनी में करवाया फोटोशूट, देखें उनका ट्रेडिशनल लुक