साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का बुखार अभी भी दर्शकों के सिर चढकर बोल रहा है. फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन के शानदार अभिनय ने चारों तरफ से खूब वाहवाही लूटी. लेकिन फिल्म के आखिरी 15 मिनट में अपने खूंखार रूप से कहानी का रुख बदलने वाले आईपीएस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. अब उनकी एक वीडियो एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है.


दरअसल, सामने आई वीडियो फिल्म पुष्पा में IPS भंवर सिंह शेखावत के रोल में ढलने वाले फहाद फासिल की मेकअप के दौरान का है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'IPS भंवर सिंह शेखावत फहाद फासिल के रोल के लिए हमने चेहरे और सिर पर निशान बनाया. गंजे लुक के साथ उनका मेकअप बेहद बारीकी से किया. अपनी धमाकेदार एंट्री से उन्होंने फिल्म के आखिरी पंद्रह मिनट पूरी तरह से हिला कर रख दिए.'





वीडियो में आप देख सकते हैं, फहाद फासिल का किरदार काफी क्रूर नजर आ रहा है. फिल्म में भी उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. यही वजह है कि फिल्म पुष्पा के दूसरे पार्ट में भी मेकर्स अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच एक्शन सीन फिल्माने के मूड में हैं. कहा जा रहा है कि दोनों के ही किरदार दूसरे पार्ट में एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे.


कौन हैं भंवर सिंह शेखावत उर्फ फहाद फासिल?
फहाद फासिल मलयालम और तमिल की कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा पहले ही मनवा चुके हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में ‘कायेथुम दुराथ’ फिल्म से की थी. हालांकि एक्टर की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थीं. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग छोड़ अपनी पढ़ाई पूरी करने का मन बना लिया. फहाद अमेरिका चले गए और वहां उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. इस बीच एक बार फिर से उनमें एक्टिंग का कीड़ा जाग गया. पढ़ाई के दौरान उन्होंने इरफान खान की फिल्म ‘यूं होता तो क्या होता’ देखी, जिसमें उनका किरदार उन्हें काफी पसंद आया. फिर क्या था फहाद फासिल ने इरफान खान की अदाकारी से प्रेरणा लेते हुए अपने अभिनय का लोहा मनवाने की ठान ली और कई हिट फिल्मों में काम किया.


यह भी पढ़ें- 'पठान' से चार साल बाद वापसी कर रहे हैं शाहरुख खान, फिल्म के लिए ले रहे हैं भारी भरकम फीस


आलिया भट्ट ने 6 साल की उम्र में किया था डेब्यू, काफी मजेदार है रणबीर कपूर की दुल्हनिया की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ