हाल ही में रिलीज हुई एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है. फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ‘लाल चन्दन’ की तस्करी को केंद्र में रखकर बनाई गई है और इसमें अल्लू अर्जुन की जबरदस्त भूमिका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.
बहरहाल, आज हम आपको अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में पहली फिल्म है ‘पुष्पा: द रूल पार्ट 2’ (Pushpa: The Rule Part 2). जी हां, पुष्पा को मिली अपार सफलता के बाद मेकर्स इस फिल्म का सेकेंड पार्ट बनाने में जुट गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल के अंत तक फिल्म ‘पुष्पा’ का सेकेंड पार्ट रिलीज कर दिया जाएगा.
यही नहीं, फिल्म आइकॉन की शूटिंग खत्म होते ही अल्लू अर्जुन, केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) की एक अनाम फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. बताया जा रहा है कि प्रशांत की इस फिल्म में अल्लू ऐसे-ऐसे एक्शन करेंगे जो दर्शकों ने पहले नहीं देखे होंगे. इसी क्रम में अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म है AA21 जिसे फिल्ममेकर कोरातला शिवा (Koratala Siva) डायरेक्ट करेंगे. कुछ दिनों पहले ही फिल्म को लेकर एक अनाउंसमेंट किया गया है जिसमें बताया गया है कि अप्रैल 2022 से फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है.
Watch: Kacha Badaam गाने पर खूब थिरकी बेटी तो डांस देखकर Allu Arjun ने भी कह दी इतनी प्यारी बात!