नई दिल्लीः देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पॉप स्टार रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग सहित कई विदेशी हस्तियों के ट्वीट के बाद बॉलीवुड की कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी . इसमें उन्होंने देश की एकता बात कहते हुए देश के खिलाफ प्रोपगेंडा से सचेत रहने के लिए आगाह किया था. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी इनमें शामिल थे.
अक्षय कुमार के ट्वीट करने के बाद पंजाबी सिंगर जैजी बी ने उन पर निशाना साधा है और उन्हें फर्जी किंग बताया है. जैजी बी ने अपने ट्वीट में लिखा ''वाह जी वाह, भाईजी अब ट्वीट कर रहे हो! किसान दो महीने से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे तब एक ट्वीट नहीं किया, और अब उसे प्रोपेगेंडा बता रहे हो. ओह, तुम सिंह इज किंग नहीं हो सकते, क्योंकि असली किंग तो धरने पर बैठे हैं! नकली किंग अक्षय कुमार!''
अक्षय ने अपने ट्वीट में क्या कहा था ? दरअसल, विदेशी हस्तियों के ट्वीट के बाद विदेश मंत्रालय के अभियान का समर्थन करते हुए अक्षय कुमार ने ट्वीट था और मामले को बिगाड़ने वाले लोगों पर ध्यान नहीं देने की बात कही थी. अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा ''किसान हमारे देश का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनके मुद्दों को हल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मतभेद पैदा करने वाले किसी व्यक्ति पर ध्यान देने के बजाय एक सौहार्दपूर्ण संकल्प का समर्थन करें.''
गौरतलब है कि कई पंजाबी कलाकरों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है और कई कलाकारों ने धरना स्थलों पर भी जाकर किसानों के प्रति अपना समर्थन जाहिर कर चुके हैं. किसानों के मुद्दे पर कंगाना और दिलजीत दोसांझ कई बार ट्वीटर पर भिड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें Kangana Ranaut's Tweet Deleted: ट्विटर ने डिलीट किए कंगना रनौत के किसान आंदोलन से जुड़े दो ट्वीट, बताई ये वजह संपत्ति के मामले में हेमा मालिनी के सामने टिकते भी नहीं सनी देओल और धर्मेंद्र, जानिए कितने करोड़ की मालकिन हैं