पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 पर अमिताभ के संदेश ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है. अमिताभ बच्चन व उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, "अभी-अभी पता चला है कि अमिताभ बच्चन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. मिशन फतेह के उनके संदेश ने यहां पंजाब में लाखों लोगों को प्रेरित किया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में वह जरूर जीतेंगे. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

इसके साथ ही आपको बता दें कि मिताभ बच्चन के घर पर काम करने वाले 54 कर्मचारियों में से 28 कर्मचारी ऐसे पाए गए हैं, जोकि बच्चन परिवार के सीधे संपर्क में आए थे. ऐसे में उन्हें हाई रिस्क कॉन्टैक्ट मानते हुए जलसा और जनक बंगले में ही क्वारंटीन किया गया है. बाकी 26 कर्मचारी ऐसे बताए जा रहे हैं, जो बच्चन परिवार के सीधे संपर्क में नहीं आए थे. इसलिए उन्हें लो रिस्क कॉन्टैक्ट के तहत उनके घर पर क्वारंटीन किया गया है.

अमिताभ के बंगले पर काम करने वाले 28 हाई रिस्क कॉन्टैक्ट कर्मचारियों का कुछ देर में कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट कल शाम तक आने की उम्मीद है. बता दें कि बच्चन परिवार के चार सदस्य अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.