बॉलीवुड के फुकरे बॉय यानी पुलकित सम्राट आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. पुलकित सम्राट ने अपने फिल्मी करियर में अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी है. अक्सर पुलकित सम्राट ने कॉमेडी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने लीड रोल में तो काम किया ही साथ ही छोटी छोटी अपीयरेंस से भी दर्शकों का दिल जीता है. पुलकित सम्राट कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. अपनी कॉमेडी अंदाज से पुलकित सम्राट ने बहुत ही कम समय में लोखों दिलों में जगह बना ली है और हर साल कुछ अलग फिल्मों में काम करते नज़र आते हैं.
आपको बता दें, पुलकित सम्राट का जन्म 29 दिसंबर, 1983 को नई दिल्ली में हुआ. पुलकित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मॉडलिंग असाइनमेंट से की थी. कुछ समय के बाद पुलकित सम्राट एक्टर बनने का सपना लिए मुंबई में शिफ्ट हो गए और अपनी किस्मत आज़माने लगे. पुलकित सम्राट को साल 2005 में टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम करने का मौका मिला और वहां ये उनका करियर शुरु होता चला गया. उन्होंने अभी तक ‘जय हो’, ‘सनम रे’, ‘फुकरे रिटर्न्स’, ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी.
वहीं पुलकित सम्राट ने साल 2014 में श्वेता रोहिरा से शादी कर ली थी. जिसके एक साल बाद ही यानी साल 2015 में उनका तलाक हो गया था. आपको बता दें, श्वेता रोहिरा सलमान खान की मुंहबोली बहन है. साथ ही श्वेता का ये भी आरोप है था कि यामी गौतम की वजह से ही पुलकित ने उन्हें छोड़ा.