नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर सेलीब्रेटीज के बीच किसी ना किसी बात को लेकर बहस देखने को मिल ही जाती है. ताजा मामले की बात करें तो एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और बॉलीवुड प्रोड्यूसर के बीच ट्वीटर पर बहस छिड़ गई.

दरअसल एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया, "अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास स्थित श्रमिक हैं या आप ऐसे किसी श्रमिक को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने गांव वापस जाना है तो अपने नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी आप कहाँ हैं पूरा डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे!"

इस पर प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने लिखा, "आपने तो खुद कागज दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से मांग रही हैं! इतनी जल्दी कैसे कोई पलट सकता है? चलिए कोई बात नहीं. देर आए दुरुस्त आए!"

वहीं स्वरा भास्कर ने भी अशोक पंडित के इस ट्वीट का रिप्लाई दिया और लिखा, "अशोक अंकल! आप लगातार मुझे साइबर स्टॉक क्यूं करते रहते हैं? बहुत creepy है और ऐसा प्रतीत होता है कि आप मुझसे obsessed हैं! आपकी उम्र में ये सब शोभा नहीं देता. अपनी थोड़ी इज्जत करिए! Also, मैं NRC-NPR के लिए कागज दिखाने के खिलाफ थी, ट्रेन टिकट के लिए नहीं!." इन दोनों की इस बहस ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.

ये भी पढ़ें

फिल्म 'शोले' में संजीव कुमार और हेमा मालिनी का क्यों नहीं है साथ में एक भी सीन बॉलीवुड के इन 5 ऑनस्क्रीन 'आतंकवादियों' ने खूब बटोरी वाहवाही, पढ़ें किस एक्टर ने निभाया किसका किरदार