बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों काम किया है, लेकिन कोई मिल गया उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई है. इस फिल्म से ऋतिक को बिल्कुल अलग पहचान मिली थी. इस फिल्म के दो अन्य पार्ट कृष और कृष 3 भी बन चुके हैं. सभी सुपरहिट हुए थे. कोई मिल गया में ऋतिक के साथ प्रीति जिंटा की जोड़ी नजर आई थी, वहीं कृष और कृष 3 में प्रियंका चोपड़ा ने ऋतिक के साथ स्क्रीन शेयर की थी.


क्या आपको पता है कि कृष के लिए राकेश रोशन ने पहले प्रियंका चोपड़ा को ये रोल ऑफर नहीं किया था. राकेश रोशन ने पहले प्रियंका की जगह अमृता राव को कास्ट कर लिया था. इतना ही नहीं अमृता और ऋतिक का तो फोटोशूट भी हो गया था, लेकिन राकेश इससे कुछ खास प्रभावित नहीं हुए थे और उन्होंने अमृता को रिप्लेस करने का फैसला किया था. इसके बाद ये रोल प्रियंका चोपड़ा की झोली में आ गया था.






साल 2006 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अमृता राव ने बताया था, 'मैंने और ऋतिक ने तो फोटोशूट भी कर लिया था और दुर्भाग्यवश दोनों की केमिस्ट्री मिस थी क्योंकि मैं ऋतिक से बेहद जवान लग रही थी. खैर, मुझे क्रिश हाथ से निकल जाने का कोई गम भी नहीं है क्योंकि मेरा विश्वास है कि किस्मत बहुत ज्यादा मायने रखती है.' हालांकि इसके अलावा अमृता अन्य कई हिट फिल्मों में भी नजर आईं, लेकिन कृष तो सुपरहिट साबित हुई.


अमृता ने इसी इंटरव्यू में राकेश रोशन के साथ अन्य किसी फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की थी. राकेश ने कृष 4 की भी घोषणा कर दी है, लेकिन अभी तक फिल्म को लेकर कुछ खास डेवलपमेंट नजर नहीं आई है. इसके पीछे राकेश रोशन का स्वास्थ्य भी बड़ा कारण हो सकता है क्योंकि हाल ही में उन्होंने बताया था कि कैंसर के इलाज के बाद वह अक्सर आराम ही करते हैं.


ये भी पढ़ें-


Nora Fatehi के स्टाइल को सुपर से ऊपर बनाते हैं ये खूबसूरत हैंडबैग, यकीन न हो तो देख लें तस्वीरें


The Kapil Sharma Show: मिलिए शो के फेमस कलाकारों के रीयल लाइफ पार्टनर से