प्रियंका चोपड़ा दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. एक्ट्रेस ने ना केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड तक दर्शकों के दिलों को जीता है. प्रियंका और उनके पति निक जोनास को हाल ही में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. दरअसल, हाल ही में 93वें अकादमी पुरस्कारों (Oscar 2021) के नॉमिनेशंस की घोषणा हुई. दोनों को नॉमिनेशंस के ऐलान का जिम्मा दिया गया था. दोनों स्टार्स के लिये ये बड़ी उपलब्धि है.लेकिन ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट ने एक्ट्रेस के ऑस्कर नॉमिनेशंस की घोषणा की योग्यता पर सवाल खड़ा किया. अब प्रियंका ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार का खास अंदाज में जवाब दिया है.

उनके जवाब देने का खास अंदाज उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बंटोर रहा है. पत्रकार पीटर फोर्ड ने एक चुटीले ट्वीट में लिखा, "इन दोनों का कोई अनादर नहीं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि फिल्मों में उनके योगदान उन्हें ऑस्कर नामित करने की घोषणा करने के योग्य है." उन्होंने दोनों की एक तस्वीर भी शेयर की. बता दें कि फोर्ड की पत्रकारिता को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में काफी पसंद किया जाता है.

एक्ट्रेस ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार का जवाब देते हुए लिखा,'' 'किसी की काबिलियत पर आपके विचारों को आवश्य पसंद करूंगी. यहां मेरे 60+ फ़िल्मी क्रेडेंशियल आपके विशेष विचार के लिए हैं.''

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने विचार और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. फैन्स को उनका ये बेहद खास अंदाज खूब पसंद आता है.