प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) केवल बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं हैं. उनकी ख्याति दुनियाभर में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी किताब 'अनफिनिश्ड' लॉन्च की है जिसे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. अब प्रियंका ने एक नए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें हॉलीवुड में अपने ही लोगों से काफी निगेटिविटी का सामना करना पड़ा है.
प्रियंका ने कहा, मैं कुछ महीनों पहले मिंडी कॉलिंग से बात कर रही थी और हम बात कर रहे थे कि अपनी ही कम्युनिटी में इतनी निगेटिविटी क्यों झेलनी पड़ती है. हॉलीवुड में एंटरटेनमेंट बिजनेस में बहुत ही कम सांवले लोग हैं, क्यों? हम उन्हें अपनी उंगलियों पर गिन सकते हैं, हम दोनों हाथों से अपने जैसे लोगों के लिए नई संभावनाएं तलाशने में लगे हैं तो हमारे लिए इतनी निगेटिवटी क्यों?