प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को आज दो साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन यानी 2 दिसंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं. आपको बता दें, दोनों ने साल 2018 में जोधपुर के एक पैलेस में बड़ी ही धूम धाम से शादी की थी. बुधवार यानी आज प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की पांच नई तस्वीरें साझा कीं जो देखने में काफी धार्मिक परंपराओं को जुड़ते हुए दिख रहा है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दो साल बीत गए. हमेशा के लिए मैं आपकी हूं. और साथ ही एक दिल का इमोजी जोड़ा.’





पहली तस्वीर में दोनों कपल एक-दूसरे को काफी रोमांटिक अंदाज में पकड़े हुए हैं. वहीं दूसरी फोटो में दोनों के हाथों का क्लोज़-अप लिया हुआ है. तीसरी फोटो में प्रियंका को अपने लाल लहंगे में एक लंबा सा घूंघट लिए देखा जा रहा है. चौथी फोटो में प्रिंयका के लुक को पूरी तरह दिखाया गया है या फिर ये कह सकते हैं एक प्रोफ़ाइल फोटो है और आखिरी फोटो में प्रियंका चोपड़ा निक जोनस को वरमाला पहनाते हुए दिख रही हैं.





मंगलवार को, प्रियंका और निक दोनों ने एक-दूसरे के लिए काफी स्पेशल पोस्ट साझा किया था. निक जोनस ने लिखा था कि, ‘दो साल सबसे अद्भुत थे और प्रेरणादायक, साथ ही सबसे सुंदर पल. हैप्पी एनिवर्सरी प्रियंका चोपड़ा. मेरे जीवन के प्यार को 2 साल की शुभकामनाएं. हमेशा मेरी तरफ से. मेरी शक्ति. मेरी कमजोरी. मेरा सब कुछ. आई लव यू. ये कैप्शन प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के लिए लिखा था.