Priyanka-Sophie Unfollow each other on Instagram: ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी जो जोनस और एक्ट्रेस सोफी टर्नर पिछले कुछ दिनों से तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. शादी के 4 साल बाद कपल ने अलग होने का फैसला लिया है. वहीं फिलहाल दोनों दोनों अपनी बेटियों विला और डेल्फिन की कस्टडी को लेकर विवाद जारी है.
प्रियंका चोपड़ा और सोफी टर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया Unfollowदरअसल, हाल ही में सोफी ने अपने जो पर अपने बच्चों को गलत तरीके से रखने के लिए केस किया है, जिसके बाद से ही दोनों के बीच चल रहे मनमुटाव की खबरें आ रही हैं. ऐसा लग रहा है दोनों के झगड़ों के बीच में प्रियंका चोपड़ा बुरी तरह से फंस चुकी हैं. जी हां, अब प्रियंका चोपड़ा और सोफी टर्नर ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.
एक समय पर शेयर करती थी अच्छा बॉन्डबता दें कि प्रियंका और सोफी एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. दोनों सालों से एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. वहीं प्रियंका का जो और सोफी टर्नर की बेटियों विला और डेल्फिन को भी काफी प्यार करती हैं. इसलिए वह अलग हुए कपल की हिरासत की लड़ाई से निपटने में उनका साथ दे रही हैं.
सोफी ने सिर्फ प्रियंका को किया अनफॉलो वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, जो-सोफी और निक-प्रियंका एक साथ लंदन शिफ्ट करने वाले थे. बता दें कि सोफी ने सिर्फ प्रियंका को अनफॉलो किया है. वह अभी भी जो, केविन और उनकी वाइफ डैनियल जोनस को फॉलो कर रही हैं.