एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस का नाम हॉपर इंस्टाग्राम रिच लिस्ट (Hopper Instagram Richlist) में दुनिया भर की टॉप 30 सेलिब्रिटी में शुमार किया गया है, इस लिस्ट में प्रियंका 27वें पायदान पर हैं. वहीं, विराट कोहली का भी नाम इस लिस्ट में है. आपको बता दें कि हर साल रिलीज होने वाली इस लिस्ट में सेलिब्स, स्पोर्ट्स पर्सनालिटी और अन्य ऐसे लोगों का नाम शुमार किया जाता है जो प्रमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं. 




इस लिस्ट के अनुसार, 64 मिलियन फॉलोअर्स के साथ प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम पर जाने वाली अपनी हर एक  प्रमोशनल पोस्ट के लिए 3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. आपको बता दें कि पिछले साल प्रियंका हॉपर इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में 19वें पायदान पर थीं और इस साल वो रैंकिंग में लुढ़कर 27वें पायदान पर आ गई हैं. वहीं, बात यदि क्रिकेटर विराट कोहली की करें तो उन्हें हॉपर इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में 23वें स्थान पर जगह मिली है. बताते हैं कि अपने 125 मिलियन फॉलोअर्स की लिस्ट के साथ विराट इंस्टाग्राम पर प्रति प्रमोशनल पोस्ट 5 करोड़ रुपए तक वसूलते हैं.




हॉपर इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में पहले पायदान पर फुटबॉलर क्रिस्टियानों रोनाल्डो का नाम है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपने 295 मिलियन फॉलोअर्स के अच्छे खासे बेस के चलते रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर जाने वाली प्रमोशनल पोस्ट के लिए 11 करोड़ रुपए तक प्रति पोस्ट वसूलते हैं. इस लिस्ट में मौजूद अन्य स्टार्स में ड्वेन जॉनसन, एरियाना ग्रांडे, काइली जेनर और टेलर स्विफ्ट शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: 


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या प्रेग्नेंसी के कारण शो छोड़ रही हैं Roshan Sodhi, खुद बताई सच्चाई


क्या Kedarnath के असिस्टेंट डायरेक्टर को डेट कर रही हैं Sara Ali Khan, सोशल मीडिया पर कहा, Love You!