बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने के बाद अब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में भी अपना सिक्का जमा लिया है. वहीं अब एक और बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि विक्टोरिया सीक्रेट ने अब सुपर मॉडल्स से दूरी बना ली है. और अब वो इससे जुड़ने के लिए फीमेल एथलीट्स, एक्टिविस्ट्स और एंटरप्रेन्योर आदि को मौका दे रहे हैं. हाल ही में इसमें जुड़ने वाले नामों की लिस्ट सामने आई है.जिसमें प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है.


प्रियंका के साथ 6 महिलाएं करेंगी इसका प्रमोशन


रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा के साथ-साथ 6 और महिलाएं विक्टोरिया सीक्रेट के अब जल्द ही मॉडलिंग करने वाली है. इसके साथ ये सभी अपने सोशल मीडिया पर भी इसका प्रमोशन करेंगी. मालूम हो कि, काफी वक्त से विक्टोरिया सीक्रेट की हाइपर सेक्सुअलाइज्ड विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो के चलते आलोचना हो रही थी.



प्रियंका ने जाहिर की खुशी


वही प्रियंका चोपड़ा ने इसके बारे में बात करते हुए बताया कि, एक नया युग हमेशा स्वतंत्रता की भावना लाता है, और विक्टोरिया सीक्रेट जैसे ब्रांड के विकास और भविष्य की सफलता को आकार देने में एक भूमिका निभाने का अवसर मेरे लिए बहुत रोमांचक है. उन्होंने आगे कहा कि, जैसा कि हम एक नए और प्रभावशाली तरीके से आगे बढ़ने के लिए एक साथ काम करते हैं, मैं न केवल भविष्य के संग्रह विकसित करने की आशा कर रही हूं, जिसमें सभी लोग शामिल हैं, बल्कि मैं नए ग्राहकों के लिए और उन लोगों के लिए सबसे उत्साहित हूं जो हमेशा एक रहे .


वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में देखा गया था. इसके अलावा वो साल 2020 में हॉलीवुड फिल्म वी केन बी हीरोज में दिखाई दी थीं.


ये भी पढ़ें-


लाइव शो नहीं करने से क्यों परेशान हैं सिंगर Palak Muchhal, सिंगर का दर्द जानकर आपका भी दिल पसीज जाएगा


Cristiano Ronaldo के वायरल वीडियो को Amrita Rao के 'जल लीजिए' Meme ने दिया नया Twist, देखें