Priyanka Chopra Shooting Citadel : बॉलीवुड एक्ट्रेस  प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग वेबसीरीज़ Citadel की शूटिंग कर रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस लगातार अपने इंस्टाग्राम फोटोज़ शेयर कर फैंस को अपडेट दे रही हैं. कुछ दिन पहले प्रियंका ने सेट से एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो लाल रंग की ड्रेस में दिख रही थीं. अब एक्ट्रेस ने फिर से अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, लेकिन इस फोटो को देखकर आप कुछ सेकेंड के लिए घबरा जाएंगे, लेकिन अगले ही पल आपको फोटो सच भी पता चल जाएगा.


दरअसल, प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी में प्रियंका काफी थकी हुई नज़र आ रही हैं और उनके चेहरे पर खरोंच और खून धब्बे दिख रहे हैं. पहली नज़र में एक्ट्रेस की इस फोटो को देखकर लग रहा है कि उनके चेहरे पर चोट लग गई है, लेकिन गौर से देखने पर समझ आ जाएगा कि एक्ट्रेस के चेहरे पर मेकअप लगा हुआ है. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'क्या आपके काम का भी इतना मुश्किल दिन था?#actorslife #citadel #adayinthelife.






प्रियंका ने बेटी को दुनिया से मिलवाया...
आपको बता दें  कि निक और प्रियंका की बेटी का जन्म प्री-मैच्योर हुआ था और इसी वजह से उसे NICU (नियो नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में तकरीबन 100 दिन तक रखा गया. प्रियंका ने बेटी को अस्पताल से घर लाने के बाद इंस्टाग्राम पर पहली तस्वीर शेयर की थी हालांकि उसका चेहरा नहीं दिखाया था. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, 'इस मदर्स डे पर हम बताना चाहते हैं कि पिछले कुछ महीने हमारे लिए किसी रोलर कोस्टर राइड की तरह रहे. 100 दिनों के बाद NICU (नियो नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) से हमारी बेटी आखिरकार घर आ गई है. हर परिवार की जर्नी यूनिक होती है और हमारे लिए पिछले कुछ महीने काफी चैलेंजिंग रहे. मेरी लाइफ की सभी मदर्स और केयरटेकर्स को हैप्पी मदर्स डे. आप सबने इस सफर को आसान बना दिया. मुझे मां बनाने के लिए थैंक यू निक जोनस.'






Devoleena Bhattacharjee Video: देवोलीना भट्टाचार्य के ग्लैमरस अंदाज ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, किलर लुक में ढा रही हैं कहर