प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अपने लुक्स के साथ खूब एक्सपेरीमेंट करती हैं. कई बार वो उस एक्सपेरीमेंट से फैंस के दिलों में जगह बना लेती हैं तो कई बार उन्हें वो काफी महंगा पड़ जाता है. क्योंकि काफी बार ऐसा भी होता है जब अपने फेवरेट सेलेब का कोई अंदाज़ फैंस को नहीं भाता. वहीं इस बार भी अपने नए अंदाज़ को लेकर प्रियंका चोपड़ा सुर्खियों में हैं. उन्होंने काफी अलग आउटफिट तो कैरी किया ही साथ ही एक और वजह है कि वो काफी चर्चाओं में आ गई है.


बास्केटबॉल में खिंचवाई तस्वीर


प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एक बास्केटबॉल कोर्ट में खड़ी नज़र आ रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भला बास्केटबॉल कोर्ट में खड़ा होने में क्या अलग बात है लेकिन यहां माजरा कुछ और है. दरअसल, प्रियंका बास्केटबॉल में खड़ी हैं उसमें कोई बात न हो लेकिन लो जिस आउटफिट में खड़ी हैं वो चर्चा का विषय जरुर बन गया है. प्रियंका ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट हाई नेक बोल्ड ड्रेस में नज़र आ रही हैं जिसके साथ उन्होंने ब्लैक पेंसिल हील कैरी की है. वहीं उन्होंने उंगली पर बॉल भी जिस अंदाज़ से पकड़ी है वो भी देखने लायक बात है. 





जैसे ही प्रियंका ने ये तस्वीर शेयर की तो इसे सोशल मीडिया पर वायरल होते देर न लगी और अब इस पर खूब बातें भी हो रही हैं. कुछ लोगों को प्रियंका का ये अंदाज़ खूब भाया है ऋतिक रोशन और उर्वशी रौतेला जैसे सितारों ने प्रियंका की इस तस्वीर पर कमेंट भी किए हैं. साथ ही प्रियंका की हेयरस्टाइलिंग भी काफी अलग है. सोशल मीडिया पर प्रियंका अपने इस नए लुक के साथ छा गई हैं. और ढेरों कमेंट उनकी पोस्ट पर आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः Anil Kapoor- Sharadha Kapoor ने प्रियांक शर्मा की शादी में किया झक्कास डांस, देखें