अभिनेत्री और इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास इन दिनों पति निक जोनास के घर पर ही लॉडाउन इंजॉय कर रही हैं. प्रियंका और निक की कैमिस्ट्री और रोमांस के चर्चे हर दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं लेकिन अब पीसी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वो पहली बार निक की हरकत से परेशान जरा गुस्से में दिखाई दे रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा का ये एक्सप्रेशन इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस देसी गर्ल के इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. हाल ही में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लाइव किया. वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस महामारी के प्रति जागरूक करने का काम कर रही हैं.
ऐसे में इस वायरल वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि पीसी के लाइव के दौरान उनका पालतू कुत्ता और निक जोनास के खुराफात करते हैं और जोर से बरतन के गिरने की आवाज आती है जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन देखने लायक है. इस दौरान पीसी थोड़ी देर के लिए वे चुप हो गईं.
फैन्स इस वीडियो के खूब मजे ले रहे हैं. यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इन दोनों की इस बात पर लड़ाई ना हुई हो.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'वाह, उन्होंने कैसे खुद को संभाला. जबकि मुझे पता है वो अंदर ही अंदर उसे मार देना चाहती होगी.'
बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एंजलिस के बच्चों की मदद करने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वे पढ़ाई के लिए बच्चों को हैडफोन देने की बात कही थी. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पति निक जोनस और अपने पालतू कुत्तों जीनो और डियाना संग लॉस एंजलिस में रह रही हैं.