प्रियंका चोपड़ा को बॉलिवुड करियर के शुरुआती दिनों में कुछ बुरे अनुभवों से गुजरना पड़ा था. एक गीत की शूटिंग के दौरान एक डायरेक्टर ने उनसे अपने फैंटी दिखाने के लिए कहा ताकि ऑडियंस को आर्कषित किया जा सके. एक डायरेक्टर ने उनसे ब्रेस्ट इनहैंसमेंट सर्जरी करवाने और 'प्रपोर्शंस' ठीक करने के लिए कहा था.
अपनी किताब 'Unfinished' में प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है कि उन्होंने ये प्रोजेक्ट्स नहीं करने का फैसला किया लेकिन इन अनुभवों के बारे में बात करने की हिम्मत जुटाने में कई साल लग गए .
हाल की में एक इंटरव्यू में प्रियंका ने इसकी वजह बताते हुए कहा, "मैंने ये किया क्योंकि मैं इस प्रोजेक्ट से बाहर चली क्योंकि वे मुझसे ऐसे कैसे बोले. उन्होंने मुझे आर्टिस्ट की तरह नहीं बल्कि एक वस्तु के रूप में देखा. इससे आप छोटा महसूस करते हैं. मैं इस फिल्म से निकल गईं क्योंकि मुझे यही सही लगा. मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकती थी. मैं इसके बारे में कुछ कह भी नहीं सकती थी क्योंकि मुझे सिस्टम के अंदर ही काम करना था. तो इसलिए मैंने अपना सिर झुका लिया और सिस्टम के भीतर काम करती रहीं. ”
प्रियंका ने लिखा है कि उन्होंने एक फिल्म साइन की थी और इसमें सेंसुअल सॉन्ग शूट होना था. डायरेक्टर ने स्टाइलिस्ट को उनके लुक के बारे में बताते हुए इस बात पर जोर दिया था कि, “चड्ढियां दिखनी चाहिए. ” बुक में प्रियंका ने लिखा कि उन्होंने ने दूसरे दिन ही उस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया.
ऐसा ही एक और खुलासा प्रियंका ने अपनी किताब में कियाहै, 'जब मैं एक प्रोड्यूसर/डायरेक्टर से मिली तो कुछ बातचीत के बाद उन्होंने मुझे खड़े होकर घूमने के लिए कहा मैंने ऐसा किया. वह काफी समय तक मुझे घूरते रहे और मुझे देखते ही रहे फिर उन्होंने कहा कि मुझे ब्रेस्ट सर्जरी करवानी चाहिए. इसके अलावा अपने जबड़े और बट का आकार भी ठीक करवाना चाहिए. अगर मैं अभिनेत्री बनना चाहती हूं तो मुझे ये सब ठीक करवाना चाहिए. उन्होंने मुझसे कहा कि वो लॉस एंजिलिस में एक डॉक्टर को जानते हैं जिनके पास वो मुझे भेज देंगे. इस घटना के बाद मैं खुद को कमतर आंकने लगी थी'.
यह भी पढ़ें:
कैप्टन कोहली ने बताया- टीम इंडिया का कौनसा खिलाड़ी लड़कियों से भागता है दूर