विदेश में रहकर भी देसी गर्ल हैं Priyanka Chopra, हर वक्त साथ रखती हैं ये तीन खास चीजें!
ABP Live | Taruna | 18 Dec 2021 09:47 AM (IST)
Priyanka Chopra Loves India: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बताया है कि कैसे भारत से दूर रहने के बावजूद भी देश की मिट्टी और यहां की खुशबू से जुड़ी हुई हैं.
प्रियंका चोपड़ा
Priyanka Chopra Loves India: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक इंटरनेशनल सेलिब्रिटी हैं. प्रियंका चोपड़ा न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि बॉलीवुड का भी जाना-माना नाम है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने काफी दिलचस्प बातें कहीं हैं जिसकी खूब चर्चा हो रही है. प्रियंका ने बताया है कि कैसे भारत से दूर रहने के बावजूद वे देश की मिट्टी और यहां की खुशबू से जुड़ी हुई हैं.
प्रियंका ने कहा है कि उनके अंदर आज भी एक भारत बसता है और वे दुनिया के जिस भी कोने में रहें उनका मंदिर, अचार और उनकी मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) हर दम उनके साथ रहती हैं.
इंटरव्यू में प्रियंका कहती हैं, ‘आप मुझे भारत से निकाल सकते हैं लेकिन मेरे अंदर से भारत को कभी नहीं निकाल सकते’. प्रियंका यह भी कहती हैं कि वे दोनों इंडस्ट्रीज (हॉलीवुड + बॉलीवुड) को एक साथ बैलेंस करना चाहती हैं. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन’ (The Matrix Resurrections) होने वाली है. इस फिल्म में एक्ट्रेस ‘सती’ के रोल में नजर आएंगी.
बहरहाल, आपको बता दें कि हाल ही में एक पोस्ट के चलते भी प्रियंका चोपड़ा सुर्ख़ियों में आईं थीं. असल में एक आर्टिकल में प्रियंका चोपड़ा को अमेरिकी सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) की वाइफ कहकर संबोधित किया गया था. इस पर एक्ट्रेस ने आपत्ति की और पलटवार करते हुए कहा था कि ‘महिलाओं के साथ ही अक्सर ऐसा क्यों होता है’. एक्ट्रेस के अनुसार, उनकी इंडस्ट्री में एक अलग स्वतंत्र पहचान है और इसे इसी रूप में देखा जाना चाहिए.