अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दुनिया भर में अपने बिंदास अंदाज के लिए मशूहर हैं. विदेश में रहने के बावजूद भी प्रियंका चोपड़ा भारत और यहां की संस्कृति से दिल से जुड़ी हुई हैं. फिर चाहे बात शादी की हो फिर किसी नए काम की शुरूआत की. ऐसे ही प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रियंका हॉलीवुड की फिल्म के सेट पर शूटिंग शुरू होने से पहले नारियल फोड़ती नजर आ रही है.

बता दें कि प्रियंका के ये लेटेस्ट वीडियो नहीं है बल्कि पुराना वीडियो है जिसे फैंस अब काफी शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा नारियल फोड़कर उसका पानी सबके ऊपर छिड़कती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के इस पुराने वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी भारतीय संस्कृति ना छोड़ने को लेकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लॉकडाउन के चलते न्यूयॉर्क में अपने घर हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं. प्रियंका चोपड़ा आए दिन पति निक के साथ अपनी खास तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

प्रियंका चोपड़ा कोरोनावायरस के बीच लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. उन्होंने पीएम केयर फंड में योगदान देने के साथ ही महिलाओं की मदद के लिए भी अपना हाथ आगे बढ़ाया था. बता दें, एक्ट्रेस अपने पति निक जोनास के साथ अपने घर में कैद हैं और सेल्फ आइसेलेशन के दौरान एक्ट्रेस लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने की कोशिश भी कर रही हैं.