Nick Jonas Birthday: अमेरिकन सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) का 29वां बर्थडे काफी ख़ास रहा, दरअसल बर्थडे के मौके पर निक को एक ऐसा गिफ्ट मिला जिसे वो लंबे समय तक याद रखेंगे. निक के बर्थडे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई देता है कि अपने बर्थडे के मौके पर निक स्टेज पर परफॉर्म कर रहे होते हैं, तभी उन्हें एक 5 लेयर वाला केक प्रेजेंट किया जाता है. इस केक के साथ तीन बड़े-बड़े बैलून भी होते हैं जिनपर ‘हैप्पी बर्थडे निक’ लिखा होता है. 

 आपको बता दें कि,  वीडियो में निक के दोनों भाई जो जोनस और केविन जोनस उनके लिए ‘हैप्पी बर्थडे’ गाते हुए नज़र आते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सप्राइज के तौर पर मिली केक को निक देखते हैं तभी उन्हें केक के बगल में रखा एक एनवेलप दिखाई देता है. इस एनवेलप को देखकर निक कहते हैं, ‘क्या ये केक वाइफ की तरफ से है ? क्या वो केक से बाहर निकलने वाली है ? इसके बाद निक कुछ सेकंड का इंतज़ार करते हैं और केक का एक पीस उठाकर खा लेते हैं. 

 आपको बता दें कि निक से मिलने के लिए प्रियंका चोपड़ा ख़ास तौर पर एक दिन के लिए अमेरिका आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस इन दिनों लंदन में हैं और अपने एक अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं. प्रियंका ने निक के बर्थडे से जुड़ा एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फोटो में प्रियंका ने निक को बाहों में भरा हुआ है, साथ ही निक एक्ट्रेस को किस कर रहे हैं. इस पिक्चर के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी ज़िन्दगी का प्यार, एक ऐसा शख्स जिसे मैं जानती हूं और जो बेहद दयालु और प्यारा है उसे जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं. आई लव यू बेबी.’ बताते चलें कि निक और प्रियंका ने दिसंबर 2018 में शादी की थी.

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra की ताजा सेल्फी में उनके चेहरे से ज्यादा दिखे उनके बाल, फिर भी दिख रहीं बेहद खूबसूरत

Priyanka Chopra को White Outfits से है ख़ास लगाव, Red Carpet से लेकर Street Look तक, हर बार लगती हैं कमाल