प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की जोड़ी ऐसी जोड़ी है जो लव गोल्स सेट करने का परफेक्ट उदाहरण साबित हो रही हैं.  मई 2018 में प्रियंका और निक ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. और फिर उसी साल प्रियंका के 36वें बर्थडे पर निक ने अपनी लेडी लव को प्रपोज भी कर दिया था. दिसंबर महीने ने प्रियंका और निक ने जोधपुर के उम्मेद भवन में ग्रैंड शादी (हिंदू और क्रिश्चियन) की थी.


साल 2020 में कोरोना संक्रमण की वजह से क्वारंटाइन रहने के दौरान निक्यांका को महीनों एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका मिला जिसने इन दोनों के रिश्ते को और मजबूती थी. ये जोड़ी लगातार रिलेशनशिप गोल्स तो सेट कर ही रही हैं वहीं प्रियंका और निक ने अपने रेड कार्पेट लुक से भी ध्यान खींचा हैं.

चोपड़ा और जोनस एक ट्रेडमार्क रेड कार्पेट पोज सेट करते आए हैं

क्या आपने कभी गौर किया है कि चोपड़ा और जोनस एक ट्रेडमार्क रेड कार्पेट पोज सेट करते आए हैं. जोनास ब्रदर की क्लासिक ट्यून, वेन यू लूक मी इन द आइज को प्रियंका और निक अक्सर रेड कार्पेट पर एक दूसरे की आंखों में आंखे डालकर सच साबित करते आए हैं. इस दौरान पैपराजी भी दोनों की तस्वीरें क्लिक करने में पीछे नहीं रहते हैं.



ऑस्कर्स अवार्ड के बाद आफ्टर पार्टी के रेड कॉर्पेट लुक में इस अंदाज में आए थे नजर

पिछलेसाल 24 फरवरी को हुए ऑस्कर्स अवार्ड के बाद आफ्टर पार्टी में कई सितारें पहुंचे थे. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा और निक के रेड कार्पेट पर पहुंचते ही सभी की निगाहें उन्ही पर टिक गईं. प्रियंका इस दौरान काफी स्टनिंग लुक में नजर आई थीं तो वहीं निक भी काफी डैशिंग लगे थे. इस दौरान मीडिया ने इस कपल की खूब तस्वीरें क्लिक की थी.



62वें ग्रैमी अवार्ड्स में भी प्रियंका और निक ने अपने रेड कार्पेट लुक से सभी को इंप्रेस किया

लॉस एंजेलिस में हुए 62वें ग्रैमी अवार्ड्स में भी प्रियंका और निक ने अपने रेड कार्पेट लुक से सभी को अपनी और अट्रैक्ट किया था. इस दौरान प्रियंका काफी ग्लैमरस नजर आई थीं. उन्होंने डिजाइनर राल्फ रूसो का काफी डीप नेकलाइन वाला गाउन कैरी किया था. इस गाउन के साथ उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ नाभि में रिग पहनकर कंपलीट किया था. वहीं इस दौरान निक गोल्डन सूट में बेहद क्लासी नजर आए थे.



इस लुक में भी प्रियंका और निक ने सभी का ध्यान आकर्षित किया

साल 2020 के पहले रेड कार्पेट लुक से प्रियंका चोपड़ा और निक ने सभी को इंप्रेस किया था. 77th Annual Golden Globe Awards में प्रियंका Cristian Ottaviano का डिजाइन किया हुआ गाउन पहनें हुए नजर आई थीं. प्रियंका ने अपने लुक को कंपलीट करने के लिए डायमंड नेकलेस, इयररिंग्स और एक रिंग पहनी थी. इसके साथ ही प्रियंका ने रेड लिपस्टिक और लाइट मेकअप किया था. वहीं निक इस इवेंट में ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे.



 मेट गाला 2019 प्रियंका और निक ने मोस्ट ड्रामेटिक आउटफिट कैरी किया था

एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा न्यू यॉर्क में आयोजित हुए मेट गाला 2019 में अपने पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनास के साथ शिरकत करने के पहुंची थीं. इस इवेंट में प्रियंका और निक के फैशन स्टेटमेंट से सभी की निगाहें उन पर थम गई थीं. प्रियंका के लुक की बात करें तो उन्होंने सॉफ्ट पेस्टल मल्टीकलर का गाउन पहना. जो कि थाई-हाई स्लिट था. जिस पर कई कट्स के साथ फैदर लगा हुआ था. इसमें पिंक के साथ-साथ यैलो और पेस्टल कलर था. गाउन के बाद उनके क्राउन और हेयर की बात करें तो ये उनके अब तक के सभी लुक से बिल्कुल डिफरेंट दिखा रहा था. मेकअप की बात करें तो उन्होंने पिंक लिपस्टिक के साथ पिंक स्मिरी आइज के साथ आईब्रो और आंखों के नीचे भी व्हाइट कलर किया. इसके साथ ही माथे में सिल्वर कलर की बिंदी भी लगाएं नजर आईं थीं. प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने व्हाइट कलर के पैट शर्ट के साथ महाराजा की तरह हाथों में व्हाइट कलर का दुपट्टा कैरी किया हुआ था



अपने इस रेड कार्पेट लुक में भी प्रियंका और निक ने लोगो की काफी तारीफें पाई थीं.



ये भी पढ़ें

अनुराग कश्यप ने पूरी की 'दोबारा' की शूटिंग, फिल्म की टीम के साथ शेयर की ये तस्वीरें

Coronavirus: बड़े बजट की फिल्मों की रिलीज में हो रही देरी, दांव पर लगे सिनेमा जगत के 105 करोड़ रुपये