अभिनेता प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला लॉकडाउन के दौरान अपना पसंदीदा काम कर वक्त बिता रहे हैं और वह है डांस करना व गाना गाना. बेनाफ्शा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें प्रियांक नाचते और बेनाफ्शा गाती नजर आ रहीं हैं. दोनों के साथ में होने की अटकलें काफी लंबे समय से चल रही थीं, लेकिन अभी कुछ ही हफ्ते पहले इन्होंने अपने रिश्ते की पुष्टि की.


प्रियांक ने बिग बॉस 11 में प्रतिभागी बेनाफ्शा के साथ अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा एक तस्वीर के साथ की थी. इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे थे, जिसके कैप्शन में प्रियांक ने एक रेड हार्ट ईमोजी के साथ लिखा था, 'कन्फर्मेशन'.





आपको बात दें कि प्रियांका और बेनफशा दोनों ही काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशन को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं.





प्रियंका और बेनफशा दोनों ही सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा अप्डेट्ल फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. लॉकडाउन के दौरान दोनों एक साथ ही रह रहे हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.