बॉलीवुड में कुछ रियल लाइफ प्रेम कहानियों का अंत काफी बुरा और दर्दनाक हुआ. गुजरे ज़माने की एक्ट्रेस प्रिया राजवंश(Priya Rajvansh) और मशहूर डायरेक्टर चेतन आनंद(Chetan Anand) की लव स्टोरी भी कुछ इस तरह ही की थी. फिल्मों में काम करते हुए एक्ट्रेस का अपने प्रोड्यूसर की तरफ आकर्षित हो जाना कोई बड़ी बात नहीं थी और प्रिया के साथ भी ऐसा ही हुआ. प्रिया को सन 1964 में आई फिल्म हकीकत से देव आनंद के बड़े चेतन आनंद ने लॉन्च किया था.




उस समय चेतन का नाम बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक और राइटर के तौर पर पहचाना जाता था. फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रिया की चेतन से नजदीकियां बढ़ गईं. दोनों एक-दूसरे पर ऐसे फ़िदा हुए कि चेतन की हर फिल्म में प्रिया ही काम करने लगीं. दूसरी तरह चेतन के बारे में बात करें तो वह शादीशुदा थे लेकिन अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रहते थे. धीरे-धीरे चेतन और प्रिया का एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर पूरे बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गया. दोनों साथ रहते थे. इसकी भनक चेतन के दो बेटों को लगी जो कि कुछ फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे.




उन्हें अपने पिता और प्रिया की नजदीकी बिलकुल रास नहीं आई और वह प्रिया से नफरत करने लगे. इसी बीच 1997 में चेतन आनंद का देहांत हो गया और प्रिया अकेली रह गईं.बाद में जब चेतन की वसीयत पढ़ी गई तो सामने आया कि उन्होंने संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा प्रिया के नाम कर दिया था. ये बात जानकर चेतन के दोनों बेटे भड़क गए और उन्होंने प्रिया की हत्या कर दी. प्रिया की हत्या का केस अभी भी कोर्ट में चल रहा है.