Pretty Zinta First IPL Match Photo: प्रीति जिंटा (Pretty Zinta) बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्‍ट्रेसेज में शामिल हैं, जो फिल्‍मी पर्दे से भले ही दूर हो गई हों. मगर चाहने वालों के बीच उनका क्रेज अब भी बरकरार है. उनके चुलबुले अंदाज और उनके डिंपल पर तो लाखों दिल हार चुके हैं. उनकी एक ऐसी ही प्‍यारी तस्‍वीर  सामने आई है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्‍कान बिखर जाएगी. प्रीति जिंटा ने खुद यह तस्‍वीर शेयर की है. यह उनके पहले आईपीएल मैच के दौरान की है. वह पंजाब किंग्‍स टीम की मालकिन हैं. 

इंस्‍टाग्राम पर अपने फैंस के साथ थ्रोबैक तस्‍वीर शेयर करते हुए प्रीति जिंटा पुरानी यादों में खोई नजर आईं. यह उस समय की बात है, जब उन्‍होंने फिल्‍मी पर्दे को अलविदा कह क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था. तस्‍वीर में प्रीति अपनी क्रिकेट टीम की टी-शर्ट पहने स्‍टेडियम में नजर आ रही हैं और हमेशा वाली उनकी मुस्‍कान चेहरे पर है. 

तस्‍वीर शेयर करते हुए प्रीति उस समय की अपनी फीलिंग्‍स भी शेयर की है. उन्‍होंने कहा कि यह उस समय की बात है, जब उन्‍होंने फिल्‍मों से ब्रेक लिया और उन पर क्रिकेट का बुखार चढ़ा हुआ था. उस वक्‍त वह बेहद उत्‍साहित होने के साथ ही नर्वस भी थीं. साथ ही उन्‍होंने अपने अब तक के इस सफर को शानदार बताया. 

प्रीति (Pretty Zinta) की तस्‍वीर पर फैंस जमकर प्‍यार बरसा रहे हैं. कोई उन्‍हें ब्‍यूटीफुल बुला रहा है तो कोई प्रीटि. कमेंट बॉक्‍स में हार्ट इमोजी की तो भरमार है. एक फैन ने कहा है कि सिर्फ उनकी वजह से आईपीएल मैच देखना शुरू किया. एक फैन ने कहा कि हम आपके और आपकी टीम के साथ हैं. एक अन्‍य ने फिल्‍में छोड़कर क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने के उनके फैसले को बोल्‍ड बताते हुए कहा कि प्रीति पर गर्व है और हमेशा प्‍यार व सपोर्ट उनके साथ है. 

प्रीति (Pretty Zinta) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इस वक्‍त वह मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में जुड़चां बच्‍चों की मां बनी हैं. उनकी फोटोज भी उन्‍होंने फैंस के साथ शेयर की हैं.    

यह भी पढ़ें: Vidyut Jammwal की फिल्‍म का बॉक्‍स ऑफिस पर निकला दम, पहले दिन की कमाई जान रह जाएंगे दंग