साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की नई फिल्म 'राधे श्याम' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. प्रभास (Prabhas New Movie) इन दिनों राधे श्याम को लेकर प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं लेकिन इसी दौरान उन्होंने फैंस को एक बड़ा हिंट भी दे डाला है. प्रभास (Prabhas in Bahubali) ने हाल ही में 'राधे श्याम' के प्रमोशन के दौरान एक सवाल पर 'बाहुबली-3' को लेकर हिंट दिया है. साउथ एक्टर ने वैसे तो कुछ साफ-साफ नहीं कहा है लेकिन उनके इशारों में यह जरूर साफ था कि वह जल्द ही दिग्गज फिल्ममेकर एस.एस राजामौली (S.S Rajamouli) के साथ एक नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाने वाले हैं. प्रभास के इस इशारे ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है.
प्रभास (Prabhas Movies) साउथ इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं, एक्टर की खासियत यह है कि जब भी वह किसी फिल्म के लिए काम करते हैं तो सिर्फ उसी पर फोकस रखते हैं. बाहुबली के दौरान भी प्रभास (Prabhas Latest Movies) को कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स मिले थे लेकिन उन्होंने सभी को ठुकरा दिया. प्रभास ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा भी था, कि वह सिर्फ राजामौली (Rajamouli) के प्रोजेक्ट पर फोकस करना चाहते थे.
क्यों मिली बाहुबली-3 को हवा ? साउथ फिल्म इंडस्ट्री फेमस फिल्म एनलिस्ट मनोबाला विजयाबालन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्विट करते हुए कहा है कि बाहुबली-3 (Bahubali) कार्ड्स पर है. फिल्म एनलिस्ट के ट्वीट के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में बाहुबली-3 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
बता दें बाहुबली (Bahubali 3 Cast) का जब पहला पार्ट रिलीज हुआ तो उसके अंत में एक सस्पेंस छोड़ा गया था जिसका जवाब दूसरे पार्ट में दर्शकों को मिला था. बाहुबली के दोनों ही पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का धमाल मचाया था. अब बाहुबली 3 के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट दोगुनी नहीं तीन गुना बढ़ गई है. फैंस चाहते हैं कि मेकर्स बाहुबली 3 (Bahubali Movie) को लेकर अपना स्टेंड क्लियर करें लेकिन अभी मेकर्स ने ऐसी कोई अनाउंसमेंट नहीं की है.
बॉस लेडी बनकर अक्षरा सिंह ने दिखाया टशन, फोटोशूट में एक्ट्रेस लगीं गोरी मैम