janhvi Kapoor Post Ka Postmortem: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं जिसकी वजह से वह सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. जाह्नवी अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए कनेक्टिड रहती हैं और उन्हें अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बताती रहती हैं. जाह्नवी के लुक्स की वजह से उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. जाह्नवी की तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने नो मेकअप लुक में एक तस्वीर शेयर की थी. जिसे देखने के बाद फैंस ने उस पर मजेदार कमेंट्स किए थे. जिन्हें पढ़कर हर किसी की हंसी छूट जाए.


जाह्नवी ने मुंह में थर्मामीटर लगाए एक तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो में नजर आ रहा है कि उन्होंने मेकअप नहीं किया हुआ है. जाह्नवी के इस पोस्ट को देखकर फैंस की हंसी छूट गई थी. आज हम अपने सेगमेंट पोस्ट का पोस्टमार्टम (Post Ka Postmortem) में जाह्रवी की इस तस्वीर का पोस्टमार्टम करने वाले हैं. हम आपको यूजर्स के उन कमेंट्स के बारे में बताएंगे जिसे पढ़ने के बाद आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे.






यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
जाह्नवी कपूर ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा-साल का वो समय दोबारा. जाह्नवी का पोस्ट देखने के बाद कुछ फैंस को उनकी तबीयत की चिंता होने लगी थी. तो वहीं कुछ उनका मजाक उड़ा रहे थे. एक ने लिखा- आप लोग भी विंटर में 15-15 दिन के गैप में नहाते हो क्या. वहीं दूसरे ने लिखा- क्या हो गया? वहीं एक ने तो जाह्नवी के किरदार से उनकी तुलना कर दी. उन्होंने कहा- आप बिना मेकअप के एकदम रूही जैसी लग रही हो.




वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी आखिरी बार फिल्म रूही में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा नजर आएंगे. जाह्नवी जल्द ही मिली और गुड लक जैरी में नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें: Watch: कपिल शर्मा के शो पर मेहमान बनकर आईं Ananya Panday का कॉमेडियन ने बनाया मजाक, चिढ़कर बोलीं 'बच्ची मत कहो..


Watch: 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' मुंबई के रोड पर कचरा उठाते हुए Adah Sharma ने की कैट वॉक