रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है इनके फैन्स की बेसब्री उतनी ही बढ़ी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया और रणबीर की शादी 14 से 17 अप्रैल के बीच होना है. शादी की तैयारियां भी ज़ोरों से चल रही हैं और इस ग्रांड वेडिंग से जुड़ी नई-नई जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं. इसी क्रम में हम आपको बताने वाले हैं कि शादी के बाद रणबीर और आलिया का क्या शैड्यूल रहने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के बाद रणबीर एक हफ्ते का ब्रेक लेंगे जिसके बाद वे मनाली निकल जाएंगे. 
 
मनाली में रणबीर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ का दो दिन का शूट है. आपको बता दें कि यह फिल्म संदीप वांगा रेड्डी डायरेक्ट कर रहे हैं. मनाली के बाद इस फिल्म की आगे की शूटिंग मुंबई में ही की जाएगी. वहीं बात करें आलिया भट्ट की तो वे भी शादी के बाद रणवीर सिंह के साथ आने वाली अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के एक सॉन्ग की शूटिंग के सिलसिले में हफ्ते भर के लिए स्विट्जरलैंड जाएंगी.




ख़बरों की मानें तो रणबीर कपूर भी आलिया के साथ स्विट्जरलैंड जाएंगे. वहीं, रणबीर कपूर इसके बाद फिल्ममेकर लव रंजन की एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही करेंगे, इस फिल्म में रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं. 




 
आपको बता दें कि रणबीर और आलिया की शादी वैसे तो साल 2020 में ही होने वाली थी लेकिन देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते तब शादी करना संभव नहीं हो सका था. खुद रणबीर ने भी एक इंटरव्यू में यह बात मानी थी कि यदि कोरोना ना होता तो अब तक उनकी और आलिया की शादी हो चुकी होती.


यह भी पढ़ें-


दिलीप कुमार के निधन के बाद सायरा बानो के फैंस को हुई उनकी चिंता, शुभचिंतक ने लिखा लेटर


तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर नहीं देखा होगा ऐसा डांस, सपना चौधरी भी दबा लेंगीं दांतों तले उंगलियां!