एक्ट्रेस पूनम पांडे हमेशा ही किसी ना किसी वजह से खबरों में छाई रहती है. कभी वो अपनी हॉट एंड बोल्ड वीडियोज़ और फोटोज़ की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बनती हैं, तो कभी अपने पति को लेकर चर्चा में रहती हैं. पर इन दिनों एक्ट्रेस  कगंना रनौत के शो को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, पूनम इन दिनों कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं. हाल ही में शो के दौरान पूनम ने एक खुलासा किया है कि उनके पति सैम बॉम्बे ने उन्हें इतना पीटा था वो ब्रैन हैमरेज की शिकार हो गई थीं.


लॉकअप के दूसरे एपिसोड में करणवीर बोहरा ने पूनम से पूछा कि क्या वो सच में सैम बॉम्बे से प्यार करती थीं? इस पर पूनम ने कहा, 'हां, मैं करती थी और मैं अब भी उससे नफरत नहीं करती, बस अब मैं उसे पसंद नहीं करती, मैं उसे नापसंद करती हूं'. एक्ट्रेस ने कहा की सैम ने उनका दिल तोड़ दिया. पूनम ने कहा, 'किसको पिटना पसंद है. मेरे पास चार मंज़िला घर है, प्राइवेट गार्डन है,  अपनी छत है...सब कुछ है. पर अगर मैं एक कमरे में हूं तो मुझे उस कमरे में बैठने की इजाज़त नहीं है. वो मुझसे पूछता था कि तुम उस कमरे में क्यों हो, मुझे उसके साथ उस कमरे में रहने के लिए मजबूर करेगा जिसमें वह चाहता है. जब मैं उसे कहती हूं कि मुझे कुछ मी टाइम चाहिए, ताज़ी  हवा चाहिए...तो मुझे उसकी इजाज़त नहीं थी. मुझे अपना फोन कहीं भी ले जाने की इजाजत नहीं थी, और मुझे अपने घर में अपना फोन छूने की इजाजत नहीं थी'.


आगे एक्ट्रेस ने बताया 'अगर मैं अपने कुत्ते से बहुत प्यार करती हूं और उसके साथ सो जाती हूं, तो वो कहेगा कि कि मैं उससे ज्यादा कुत्तों से प्यार करती हूं, ये किस तरह का बयान है. इस बात के लिए मुझे क्यों पीटना चाहिए. क्या यह ब्रेन हैमरेज होने की वजह है? क्योंकि ये मेरे साथ एक बार हो चुका है'. पूनम ने ये भी बताया कि वो इस चीज़ से चार साल से गुज़र रही हैं. 'ऐसा एक बार नहीं हुआ है, मेरी ब्रेन इंजरी अभी तक ठीक नहीं हुई क्योंकि वो मुझे लगातार उसी जगह मारता रहा. अगर कोई सुबह 10 बजे से रात तक शराब पीने लगे तो हमें बचाने वाला कोई नहीं होगा. कर्मचारी डर जाएंगे, वे चले जाएंगे.'






दीपिका पादुकोण के लिए रणबीर कपूर ने कर दिया था इस सुपरस्टार को नजरअंदाज ! एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड संग बीच सड़क किया था ये काम