नई दिल्ली: भोजपुरी स्टार पूनम दुबे और विराज भट्ट के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. दोनों जब भी किसी फिल्म या गाने में साथ आते हैं धमाल मचा देते हैं. लॉकडाउन के बीच पूनम दुबे और विराज भट्ट का एक बेहद रोमांटिक और हॉट भोजपुरी सॉन्ग 'हमरा दिलवा में डाल के पलानी' यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. गाने में पूनम दुबे और विराज भट्ट की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. विराज और पूनम के इस गाने को यूट्यूब पर 80 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. गाने में पूनम बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं.


'हमरा दिलवा में डाल के पलानी' गाने को मोहन राठौर और इंदु सोनाली ने गाया है. गाने के बोल अरविंद तिवारी ने लिखे हैं. ये गाना भोजपुरी सुपहिट फिल्म 'जानम' का है. फिल्म में विराज भट्ट, खेसारी लाल यादव, पूनम दुबे और रानी चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा हैं.


पूनम दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहद फेमस और बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं. पूनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने लेटेस्ट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस का यही खास अंदाज उनके फैन्स को बेहद पसंद आता है. पूनम उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर का आगाज साल 2014 में आई फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' से किया. इसके बाद से पूनम कई भोजपुरी फिल्मों और गानों में नजर आ चुकी हैं.



ये भी पढ़ें:


गोवा में इस अभिनेता के साथ लॉकडाउन बिता रही हैं मसाबा गुप्ता, पति से हो चुका है तलाक


तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ड्रॉप की जानेवाली थी, सुरभि चंदना ने खोले राज