90 के दशक में कई अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल किया. इनमें पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का नाम भी शामिल है. पूजा ने 1989 में आई फिल्म डैडी से बॉलीवुड में कदम रखा था. यह फिल्म उनके डैडी महेश भट्ट ने बनाई थी. इस वक्त पूजा की उम्र महज 17 साल थी. इस फिल्म के बाद आई म्यूजिकल हिट फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' ने पूजा के करियर में चार चांद लगा दिए. फिल्म में पूजा की जोड़ी आमिर खान के साथ खूब सराही गई.




इसके बाद उनका फ़िल्मी करियर चल निकला और उन्होंने सड़क, जूनून, जानम, फिर तेरी कहानी याद आई, सर, गुनहगार, तड़ीपार, नाराज़ जैसी कई फिल्मों में काम किया. पूजा ने अपने करियर में शाहरुख खान, सनी देओल, अजय देवगन जैसे बड़े एक्टर्स के साथ भी काम किया लेकिन फिल्मों से ज्यादा पूजा विवादों के कारण चर्चा में रहीं.पिता महेश भट्ट के साथ पूजा का एक मैगज़ीन कवर पेज पर छपा फोटो विवादों में आ गया. दरअसल, इस फोटो में बाप-बेटी एक-दूसरे को किस करते नज़र आए थे. इस विवाद को महेश भट्ट ने ये कहकर और हवा दे दी थी कि अगर पूजा उनकी बेटी नहीं होतीं तो वो शादी कर लेते.




बहरहाल, विवादों का सिलसिला यहीं नहीं थमा, पूजा की पर्सनल लाइफ भी कई बार सुर्खियों में आ गई. रणवीर शौरी के साथ कई सालों तक लिव इन में रहने के बाद पूजा का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद पूजा ने मनीष मुखीजा से शादी कर ली लेकिन ये 11 साल बाद टूट गई. शादी के टूटने से दुखी पूजा शराब के नशे में डूब गईं. 2016 में उन्होंने शराब छोड़ने का ऐलान किया और इसका चौंकाने वाला कारण भी बताया. पूजा ने कहा कि उन्हें शराब की इतनी ज्यादा लत लग गई थी तो मरने की कगार पर पहुंच गई थीं. उन्होंने बड़ी मुश्किल से शराब छोड़ी और अब पांच साल से शराब को हाथ नहीं लगाया है.