संकेत भोसले काफी बेहतरीन कॉमेडियन में से एक हैं जो जब जब स्क्रीन पर आते हैं तो कमाल ही करते हैं और इसकी बानगी देखने को मिली थी द कपिल शर्मा शो में जब संकेत पहुंचे संजय दत्त बनकर और उनका अंदाज़ व अंदाज़ ए बयां दोनों ही देखकर सेट पर मौजूद हर शख्स हैरान रह गया था. यूं तो संजय दत्त की मिमिक्री काफी लोग कर चुके हैं और करते आ रहे हैं लेकिन उनकी जो नकल संकेत भोसले करते हैं वैसी शायद ही आपके कभी देखी होगी...क्यों हमारी बात पर यकीन नहीं हो रहा तो कोई चलिए आपको सबूत भी दे देते हैं.


जब स्टेज पर बाबा तो हो गया धमाल


संजय दत्त को सब प्यार से बाबा बुलाते हैं और ये बात हर कोई जानता. तो संकेत भोसले द कपिल शर्मा शो के स्टेज पर जा पहुंचे बाबा बनकर और फिर जो हुआ उसे देख आप पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाएंगे. हम ऐसा क्यो कह रहे हैं वो हम शब्दों में नहीं बताएंगे बल्कि पहले आपको दिखाएंगे ये वीडियो ताकि आप खुद ही समझ जाएं कि हम संकेत की इतनी तारीफ क्यों कर रहे हैं. 



द कपिल शर्मा शो में संकेत भोसले काफी बार नज़र आ चुके हैं और हर बार वो कमाल ही करते हैं. विद्यावती यानि सुगंधा मिश्रा के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती है. 


सुगंधा और संकेत ने हाल ही में की है शादी


आपको बता दें कि सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले हाल ही में शादी के बंधन में बंध हैं. दोनों ने बीते महीने जालंधर में खास लोगों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी की है जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. दोनों द कपिल शर्मा शो के दौरान ही एक दूसरे के ज्यादा नजदीक आए थे और तब इनके रिश्ते को लेकर खूब बातें हुई थीं. आखिरकार वो तमाम बातें सच साबित हुईं और आज दोनों पवित्र रिश्ते में बंध चुके हैं. 


ये भी पढ़ेंः ईद के लिए परफेक्ट दिखा Gauhar Khan का मल्टीकलर शरारा तो व्हाइट सूट में Huma Qureshi ने दिखाया ऐसा अंदाज़