Pawan Singh Romantic song with Chandani Singh: नया हो या पुराना पवन सिंह (Pawan Singh) का कोई भी गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने में 2 मिनट से ज्यादा का वक्त नहीं लगाता. पवन सिंह के गाने या उनकी जिंदगी से जुड़े कोई भी किस्से सुनना फैंस को खूब पसंद है. पवन सिंह अपने फैंस के लिए आए दिन कोई ना कोई गाना लेकर हाजिर होते हैं. बेशक इस दौरान उनकी पर्सनल लाइफ में अभी कितने ही उतार-चढ़ाव क्यों ना आ रहे हो वह अपने फैंस को निराश होता नहीं देख सकते. जिस तरह पवन सिंह अपने फैंस के लिए काफी लॉयल हैं, उसी तरह उनके फैंस भी उन पर बेशुमार प्यार की बरसात तो करते ही हैं. वह एक्टर की सपोर्ट करने के लिए उनके पुराने गाने तक वायरल कर देते हैं.


और इन पुराने गानों की लिस्ट में से एक गाना पवन सिंह का चांदनी सिंह के साथ है. 2021 में रिलीज हुआ यह गाना अभी भी सोशल मीडिया पर धूम मचाता नजर आ रहा है. इस गाने के व्यूज के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. पीआरए फिल्म्स पर रिलीज हुआ यह गाना पवन सिंह के सुपरहिट सोंग्स के लिस्ट में शुमार होता है.



 इस गाने का टाइटल नजरिया ना लगे रखा गया है. बंद कमरे में चांदनी सिंह के साथ चल रहे रोमांस को देख फैंस भी पवन सिंह के साथ झूम उठे हैं. इस गाने ने 119,290,323 व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. साथ ही 747K लोगों ने इस गाने पर लाइक की बरसात की है.


 


ये भी पढ़ें:- Entertainment News Live Updates: भारी भरकम बजट, बड़ी स्टारकास्ट, फिर भी चारो खाने चित हुई सम्राट पृथ्वीराज, कैंसल हो रहे शो


ये भी पढ़ें:- Dharmendra Affair: कभी धर्मेंद्र का इस एक्ट्रेस के साथ जुड़ रहा था नाम, हेमा को जब पता चली ये बात तो जानिए क्या हुआ?