टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने हाल ही में अपने ऑनस्क्रीन इंटिमेट और रोमांटिक सीन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसमें वो कहती हैं कि कैमरे के सामने वो इंटिमेट और रोमांटिक सीन की शूटिंग नहीं करेंगी. उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि उन्हें बहुत सारे काम करने से मना करना होगा. वो एक इंटरव्यू के दौरान कहती हैं कि, ‘मैं रोमांटिक सीन को करना पसंद नहीं करती या जहां मुझे कुछ सीन के लिए अपनी बॉडी को एक्सपोज करना हो मैं नहीं करती हूं. यही कारण है कि मैंने हाल ही में दो वेब सीरीद का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया.’





पवित्रा पुनिया आगे बताती हैं कि, ‘मेरे लिए कैमरे के सामने एक्टिंग करना काफी असान बात नहीं है. जब आप कैमरे के सामने होते हो तो काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. ऑनस्क्रीन इंटिमेट और रोमांटिक सीन जैसे सीन को करने वाले हर एक्टर और एक्ट्रेस का मैं मन में बहुत सम्मान करती हूं. देखने में अच्छा लगता है लेकिन देख कर हमेशा से ये सोचती हूं कि हिम्मत चाहिए ऐसे सीन करने के लिए.’





इन दिनों पवित्रा पुनिया ऐक्टर एजाज़ खान के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों की मुलाकात बिग बॉस सीजन 14 में हुई थी और इसी शो में उन्होंने एक-दूसरे से अपनी फीलिंग्स का इज़हार किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एजाज़ खान और पवित्रा जल्द ही लिव-इन में रहने की तैयारी कर रहे हैं.