बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणति चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे कूल और क्यूट एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस इन दिनों कलर्स के रिएलिटी शो 'हुनरबाज़' में बतौर जज नज़र आ रही हैं. शो में एक्ट्रेस कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती भी करती हैं, वहीं उनकी तकलीफें सुनकर रोती भी हैं. करण जौहर से लेकर शो के होस्ट भारती और हर्ष तक सभी परिणीती को परेशान भी खूब करते हैं और प्यार भी. 


करण तो अक्सर एक्ट्रेस के लिए लड़का ढूंढते रहते हैं और इसमें भारती और हर्ष भी उनका साथ देते हैं, हालांकि एक्ट्रेस हमेशा इस बात को मस्ती में टाल देती हैं. लेकिन अब लगता है कि परी इस बात के लिए राज़ी हो गई हैं कि उनके लिए लड़का ढूंढ ही लिया जाए. कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें करण ये अनाउंस करते दिख रहे हैं  कि अब परी के लिए लड़का ढूंढा जाएगा तो वहीं एक्ट्रेस भी हाथ में वरमाला लिए खड़ी नज़र आ रही हैं.


प्रोमों दिख रहा है कि करण कहते हैं 'दिलाने परी को एक सूटेबल वर...मैं बुला रहा हूं देश के कोने-कोने हुनरबाज़ों को, कराने परी का स्वयंवर'. इस मौके हमारे साथ होंगे लेजेंड्री  सिंगर कुमार शानू.  खबरों की मानें तो परिणीति के स्वयंवर के लिए 'कुमकुम भाग्य' अभिनेता अरिजीत तनेजा, 'बेगूसराय' के अभिनेता विशाल आदित्य सिंह, 'बिग बॉस 13' फेम सिद्धार्थ डे और 'खतरों के खिलाड़ी 10' के पूर्व प्रतियोगी शिविन जैसे स्टार्स शो में शामिल हो सकते हैं. बतात चलें कि करण और परी के अलावा शो में मिथुन चक्रव्रती भी नज़र आ रहे हैं.






परी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में साइन फिल्म में नज़र आई थीं जो बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की जिंदगी पर आधारित थी.


भाबी जी घर पर हैं की अम्माजी को याद आए स्ट्रगल के दिन, एक्ट्रेस ने नींबू पानी पीकर गुजारा है मुश्किल समय !