हिन्दी सिनेमा में परेश रावल ने एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं. नेगेटिव रोल या कॉमेडी परेश हर किरदार में पूरी तरह उतर जाते हैं. जल्द ही परेश रावल ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘तूफान’ में दिखाई देने वाले हैं जिसमें उन्होंने फरहान अख्तर के कोच का रोल किया है. अपने अभिनय के दम पर 40 साल में परेश रावल ने कई तरह की भूमिकाएं निभाईं. कुछ दिन पहले उनके बेटे आदित्य रावल ने भी फिल्म ‘बमफाड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में परेश ने अपने बेटे को लेकर खुलकर बात की.

मैं बेटे को नहीं कर सकता था लॉन्च

इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा कि वो अपने बेटे को लॉन्च नहीं कर सकते थे क्योंकि उनके पास इतना पैसा नहीं है. परेश ने कहा कि ‘मैंने अपने बेटे को लॉन्च इसलिए नहीं किया क्योंकि मेरे पास इतना पैसा नहीं हैं. बेटे को लॉन्च करने के लिए बड़ी मशीनरी की जरुरत पड़ती है’. उन्होने कहा ‘मुझे फख्र है कि मेरे बेटे ने बिना किसी रिकमंडेशन के अपने काम के दम पर काम हासिल किया है’. उन्होंने फिर कहा कि ‘क्या ये अच्छा नहीं हैं? उसकी अपनी मेहनत से उसे पहचाना गया. ‘बमफाड’ में लोगों को उनका काम पसंद आया, और अब वो हंसल मेहता जैसे डायरेक्टर के साथ काम कर रहा है. उसे अपने पिता की सिफारिश की जरुरत नहीं है’.

परेश रावल ने कहा कि बमफाड के प्रमोशन के वक्त भी आदित्य को किसी स्टार किड की तरह ट्रीट नहीं किया, कि वो परेश रावल और स्वरूप संपत के बेटे हैं. लेकिन फिर भी वो अपने काम की वजह से नोटिस किए गए. लोगों ने आदित्य की तारीफ की

परेश रावल से जब ये सवाल किया गया कि क्या उन्होंने फिल्मों में आने से पहले आदित्य को कोई राय दी थी इस पर परेश ने कहा कि फिल्मों में आने से पहले आदित्य राइटर था. वो फिल्म पानीपत का को-राइटर रहा है. उसने स्क्रिप्ट राइटिंग और प्ले राइटिंग की पढ़ाई न्यूयॉर्क से की है.

परेश अपने बेटे को कैसे गाइड करेंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वो आदित्य को गुड लक कहना चाहते हैं और उन्हें हमेशा अपना बेस्ट देने के लिए मोटिवेट करते हैं. ‘मुझे पता कि वो अपने काम के लिए कितना डिसिप्लेन और फोकस्ड है. इसलिए उसे ज्यादा पाठ पढ़ाने की जरुरत नहीं. आज की जनरेशन को उनकी राह खुद तलाने देनी चाहिए’.

आपको बता दें कि परेश रावल जल्द ही फिल्म ‘तूफान’ और ‘हंगामा 2’ में नजर आने वाले हैं. ये दोनों फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी.

ये भी पढ़ें-

 

Samantha Akkineni का थ्रोबैक वीडियो आया सामने, गाना गाते दिख रहीं एक्ट्रेस

 

Bhabi Ji Ghar Par Hain: विभूति और अंगूरी ने खरीदी थी छतरियां, लेकिन अकाल पड़ने की हो गई भविष्यवाणी, लटक गए दोनों के चेहरे