बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपकमिंग फिल्म 'मिमी' का टीजर जारी किया है. ये टीजर लगभग 38 सेकंड है. इसमें कृति सेनन की प्रेग्नेंसी की ग्रोथ को दिखाया गया है. इस दौरान कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी के चेहरे पर अलग-अलग एक्सप्रेशन भी देखने को मिल रहे हैं.


इस टीजर में कृति सेनन के 12 हफ्ते से लेकर 40वें हफ्ते तक के सफर को दिखाया गया है. इसमें उनके बेबी बंप की ग्रोथ भी दिखाई देती है. इसमें वह काफी खुश, परेशान और हैरान नजर दिखाई देती हैं. फिल्म की कहानी सरोगेसी पर आधारित है. इस टीजर को शेयर करते हुए पंकज त्रिपाठी ने लिखा,"यह वैसा कुछ नहीं है जैसा आप उम्मीद कर रहे हैं!" 


यहां देखिए पंकज त्रिपाठी का पोस्ट






13 जुलाई को लॉन्च होगा ट्रेलर


कृति सेनन भी इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा यही लाइनें लिखी हैं. फिल्म का ट्रेलर 13 जुलाई को लॉन्च होगा. कृति और पंकज दोनों ने लिखा,"मिमी का ट्रेलर 13 जुलाई को डिलीवर होगा." फिल्म में सुप्रिया पाठक, साई तम्हानकर और मनोज पाहवा भी दिखाई दे रहे हैं. मनोज पाहवा का एक फनी लुक देखने को मिल रहा है. .






मराठी फिल्म का हिंदी रीमेक


फिल्म 'मिमी' को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म समरौद्धि पोरे की नेशनल अवार्ड विनिंग मराठी फिल्म 'मला आई व्याहच्य!'(2011) की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में कृति सेनन यंग सरोगेट मदर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. कृति ने इसके लिए अपना 15 किलो वजन बढ़ाया था. 


कृति ने शेयर किया पोस्टर


कृति सेनन ने एक दिन पहले फिल्म का मोशन पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था. इस इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था,"इस जुलाई, साधारण से असाधारण की अपेक्षा करें."


ये भी पढ़ें-


ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी की शिकार हुईं मीरा राजपूत, तस्वीरें शेयर कर बताया घटिया एड के चक्कर में फंस गईं


करीना-सैफ के दूसरे बेटे का नाम हुआ आउट! तो क्या ये हैं छोटे पटौदी बेबी का नाम?