Salman Khan से कैसी थी पहली मुलाकात, Pankaj Tripathi ने सुनाया किस्सा
एबीपी न्यूज़ | 16 Jan 2021 05:32 PM (IST)
पंकज ने बताया कि दस साल पहले का वो समय था और अब का समय है जब वह बिग बॉस 14 में फिल्म कागज को प्रमोट करने गए तो दूसरी बार सलमान से उनकी मुलाकात हुई.
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने खुलासा किया है कि वह जीवन में सलमान खान से केवल दो बार मिले हैं. पहली बार उनकी मुलाकात आज से तकरीबन दस साल पहले मिला था जब वह दबंग में काम कर रहे थे. उस फिल्म में पंकज ने भी छोटी सी भूमिका निभाई थी. वह विलेन के पांच गुर्गों में से एक थे. शूटिंग के दौरान सलमान का पंकज से सामना हुआ और उन्होंने कहा कि तुम अच्छी एक्टिंग करते हो. पंकज ने सोचा कि सलमान ने मेरी एक्टिंग कहां देख ली तो सुपरस्टार ने बताया कि फिल्म 'चिल्लर पार्टी' में उन्होंने पंकज का काम देखा था. दरअसल, 'चिल्लर पार्टी' में पंकज बहुत छोटे से किरदार में दिखे थे. यह फिल्म सलमान के प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस की थी. पंकज ने बताया कि दस साल पहले का वो समय था और अब का समय है जब वह बिग बॉस 14 में फिल्म कागज को प्रमोट करने गए तो दूसरी बार सलमान से उनकी मुलाकात हुई. आपको बता दें कि कागज को भी सलमान खान के प्रोडक्शन बैनर ने दिएक्टोर सतीश कौशिक के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने भरत लाल मृतक नाम के गरीब आदमी की भूमिका निभाई है जो सरकारी कागजों में मृत है लेकिन असल ज़िंदगी में ज़िन्दा है.