बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों समेत उनके फैंस सभी गहरे शोक में हैं. इस लिस्ट में अभिनेता पंकज त्रिपाठी का नाम भी शामिल हो गया है. पंकज त्रिपाठी भी सुशांत के सुसाइड की खबर से सदमे में हैं और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है. यहां तक की पंकज त्रिपाठी को ये भी समझ नहीं आ रहा है कि वो सुशांत को श्रद्धांजलि कैसे दें.

पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "दुख गहरा है बहुत. स्तब्ध हूँ निशब्द हूँ. श्रद्धांजलि लिखना भी कठिन है." हालांकि उन्होंने यहां सुशांत का नाम नहीं लिखा उनके उनके ट्वीट से साफ जाहिर है कि वो काफी सदमे से गुजर रहे हैं.

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. हालांकि सुशांत ने ऐसा कदम क्यों उठाया ये फिलहाल राज ही है. पुलिस मामले की लगातार तफतीश में जुटी है.

सुशांत सिंह राजपूत ने स्टार प्लस के शो किस देश में है मेरा दिल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह जी टीवी पर आने वाले शो पवित्र रिश्ता में भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आए थे. पवित्र रिश्ता से लोकप्रियता हासिल करने के बाद एक्टर जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी दिखाई दिए थे. इसके बाद उन्होंने काय पो चे के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.