हाल ही में पंडित जसराज का निधन हुआ है. उन्होंने 4 दिन पहले ही हालिया रिलीज़ हुई वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स के बारे में बात की थी. पंडित जसराज ने हाल ही में वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' की तारीफ की थी जिसका एक वीडियो वेब सीरीज के म्यूजिक डायरेक्टर अक्षत पारिख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. अक्षत पारिख द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में पंडित जसराज उनकी वेब सीरीज़ की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि- 'भगवान ने तुम्हारे जरिए अच्छा काम करवाया है. मुझे बहुत आनंद आया. मैं ये 'बंदिश बैंडिट्स' के लिए बोल रहा हूं.'

इस वीडियो को अक्षत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- 'पद्मविभूषण पंडित जसराज जी की तरफ से ये आशीर्वाद मेरे और 'बंदिश बैंडिट्स' की पूरी टीम के लिए है. संगीत के इतने बड़े दिग्गज की तरफ से तारीफ सुनकर मैं बहुत आभारी हूं. बहुत-बहुत धन्यवाद गुरुजी. दंडवत प्रणाम.'

वहीं बात करें वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' के बारे में तो ये एक ऐसे कपल की कहानी है जो एक-दूसरे के साथ संगीत की वजह से जुड़ते हैं. ये 10 पार्ट की सीरीज है. इस सीरीज में श्रेया चौधरी, नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, शीबा चड्ढा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस सीरीज को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है.