बॉलीवुड इस साल कई मेगा बजट फिल्में रिलीज करने के लिए तैयार है. इन फिल्मों में शाहरुख खान की ‘पठान’ से लेकर सलमान खान की ‘राधे: यॉर मोस्ट वांटेड भाई’ तक शामिल हैं. इन बड़ी फिल्मों के अलावा इस साल कई न्यूकमर्स भी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं, जिनमें कैटरीना कैफ की बहन से लेकर सुनील शेट्टी के बेटे अहान तक शामिल हैं. आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही टॉप 5 न्यूकमर्स पर जिन पर 2021 में जमीं रहेंगी सबकी निगाहें...


इसाबेल कैफ: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ इस साल फिल्म ‘टाइम टू डांस’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. फिल्म में इसाबेल के अपोजिट सूरज पंचोली नजर आएंगे. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसाबेल इस साल दो अन्य प्रोजेक्ट्स ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ और ‘क्वथा’ में भी नजर आने वाली हैं.





पलक तिवारी: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी फिल्म ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं. इस फिल्म में पलक के साथ एक्टर विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे.





मानुषी छिल्लर: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. मानुषी फिल्म में राजकुमारी संयोगिता के किरदार में दिखाई देंगी.





अहान शेट्टी: सुनील शेट्टी के बेटे अहान भी तारा सुतारिया के साथ फिल्म ‘तड़प’ से बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में अहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया था.





शर्वरी वाघ: बॉलीवुड की एपिक फिल्मों में से एक ‘बंटी और बबली’ के सीक्वल ‘बंटी बबली 2’ से बॉलीवुड में एक और न्यूकमर शर्वरी वाघ एंट्री के लिए तैयार हैं. फिल्म बंटी और बबली का हाइप पहले से ही लोगों के दिलो-दिमाग पर है. ऐसे में न्यूकमर शर्वरी वाघ की एक्टिंग देखना और भी मजेदार होगा.