पहले बिजली-बिजली और अब मांगता है क्या.. इन दिनों श्वेता तिवारी की लाडली पलक तिवारी सफलता की एक-एक सीढ़ियां चढ़ती हुई नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने न्यू सॉन्ग 'मांगता है क्या' के टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस सॉन्ग में पलक तिवारी के संग एक्टर आदित्य सील भी दिखाई दे रहे हैं. छोटे से क्लिप में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. गाने के टीजर को शेयर करते हुए पलक तिवारी ने बताया है कि पूरा गाना 22 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा. सबसे मजेदार बात तो ये है कि इस सॉन्ग को सुनने के बाद हर कोई दंग नजर आ रहा है.
क्योंकि मांगता है क्या सॉन्ग को रंगीला फिल्म में उर्मिला मातोंडकर और आमिर खान पर फिल्माया गया था. गाने में दोनों ने अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से जान फूंक दी थी. उस दौर में इस गाने को खूब पसंद किया गया था. रंगीला फिल्म उर्मिला मातोंडकर की टॉप फिल्मों में से एक है. अब जब पलक तिवारी उस गाने के रीमेक में नजर आ रही हैं, तो हर कोई अपना रिएक्शन देता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि सबसे ज्यादा ध्यान पलक तिवारी की मां और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के रिएक्शन ने खींचा है.
इस टीजर को देखने के बाद श्वेता तिवारी ने रिएक्ट करते हुए लिखा- ओह माय गॉड...माय बेबी. वहीं कुछ यूजर्स स्टनिंग और अमेजिंग जैसे कमेंट्स करते हुए दिख रहे हैं. तो कुछ रीमेक पर नेगेटिव रिएक्शन देते हुए भी नजर आ रहे हैं. अभी तक इस सॉन्ग के टीजर को 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि पलक किस कदर फैंस का दिल जीत रही हैं.
ये भी पढ़ें:- किस OTT पर रिलीज़ होगी 'द कश्मीर फाइल्स'? निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने किया ये खुलासा
ये भी पढ़ें:- सलमान खान को लेकर भूमिका चावला ने कही हैरान करने वाली बात, बोलीं- उनसे कभी प्रभावित नहीं हुईं