Pakistani Host Aamir Liaquat Hussain Died : पाकिस्तानी सांसद और जानेमाने होस्ट आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain)की मौत की खबर से पूरे पाकिस्तान में शोक का माहौल छा गया है. आमिर पाकिस्तान के जानेमाने होस्ट और कलाकार थे. अपने काम के अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते थे. आमिर लियाकत मनोरंजन जगत से राजनीति तक पाकिस्तान के सबसे नामी शख्सियतों में से एक थे. जाहिर है अचानक उनकी मौत की खबर से हर पाकिस्तान को झटका लगा है. 


आमिर लियाकत हुसैन को कराची (Karachi) स्थित उनके घर पर मृत पाया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लियाकत की हालत सुबह ही बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें आगा खान विश्वविद्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं दिखाई गई है. अब इस बीच आमिर के नौकर का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने सांसद की मौत से पहले ही दास्तां सुनाई है और बताया है कि उन्हें उनके मालिक इस हालत में मिले.


पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल  बोल  से बातचीत में आमिर के नौकर ने बताया, 'हम तो अब्बास के साथ अपने पैसे लेने अंदर आए थे. अंदर आए तो साहब सोफे पर पड़े हुए थे. उनके पैर सोफे से नीचे थे. हमें तब पता नहीं चला. हमने साहब को हिलाया पानी की छींटे मारी. उन्होंने कोई हरकत नहीं की तो हमें कुछ एहसास हुआ तो हममें से किसी ने एंबुलेस तो बुलाया. उसके बाद एंबुलेंस आई और उन्हें लेकर गई.'



वहीं लाहौर रंग नाम के पाकिस्तानी मीडिया हाउस से बात करते हुए आमिर के नौकर ने बताया, 'वो रात को बोल रहे थे मैं मर जाऊंगा...मैं मर जाऊंगा... रात को वो रोए भी बहुत, हालांकि रात को वो बिल्कुल ठीक ठाक थे. बल्कि सुबह तक ठीक थे. सुबह 10 बजे के बाद उनकी तबीयत खराब हुई. उसके बाद हमने एंबुलेंस बुलाई और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. ' 




Aamir Liaquat Hussain: इतने करोड़ के मालिक थे आमिर लियाकत हुसैन, आलीशान घर और मंहगी कार का था शौक