Mahira Khan Sufi Music Night: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने हाल ही में 1 अक्टूबर 2023 को अपनी लव लाइफ सलीन करीम से दूसरी शादी की थी. तब से माहिरा काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. शाहरुख खान के साथ रईस फिल्म में नजर आईं ये एक्ट्रेस अब लगातार अपने वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. अब,न्यूली वेड माहिरा खान ने अपनी सूफी नाइट से एक अनसीन वीडियो शेयर की है.


माहिरा खान ने अपनी सूफी नाइट से शेयर किया है शानदार वीडियो
लगातार अपनी शादी के फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही माहिरा खान ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सूफी नाइट का एक शानदार वीडियो अपलोड किया है. शुरू से एंड तक, माहिरा की सूफी नाइट का वीडियो प्यार और खुशी से भरा हुआ नजर आता है. वीडियो में माहिरा को सपनों के राजकुमार सलीम करीम के साथ अपनी स्पेशल नाइट पर ग्रैंड एंट्री करते हुए देखा जा सकता है और जब वे फंक्शन में हाथों में हाथ डालकर पहुंचे तो दोनों ने कुछ मेजर कपल गोल भी सेट किए.


माहिरा ने अपनी सूफी नाइट में सलीम के साथ डांस किया
वीडियो में माहिरा और उनके लव लाइफ सलीम को फेमस पाकिस्तानी सिंगर और कंपोजर आबिदा परवीन की सुरीली आवाज पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. वीडियो देख कहा जा सकता है कि माहिरा ने अपनी सूफी नाइट में खूब धमाल मचाया. इस दौरान मौजूद तमाम गेस्ट भी झूमते हुए नजर आए.


 






इस ड्रीमी वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, "जो कोई भी मुझे जानता है... जानता है.. आबिदा परवीन.. मेरा सारा प्यार, मेरा सारा सम्मान अल्लाह को शुक्रिया, थैंक्यू पेशंस, थैंक्यू..उसे अपने इस गुण पर गर्व क्यों नहीं होना चाहिए?"


सूफी नाइट फंक्शन के लिए माहिरा खान ने पहना था शरारा
सूफी नाइट फंक्शन के लिए, माहिरा ने एक हैवी एम्बेलिश्ड बेज कलर का राउंड नेक वाला शीर कुर्ता कैरी किया था. उन्होंने इसे ग्रीन कलर के शरारा के साथ स्टाइल किया था जिसमें काफी बारीक एम्ब्राइडरी और लेस वर्क किया हुआ था. माहिरा ने अपने लुक को लाइट ग्रीन कलर के ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कंप्लीट किया था जो छोटे क्रिस्टल से डेकोरेटेड था. झुमके, चूड़ियां, डेवी मेकअप और खुले बालों में माहिरा बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं माहिरा के दूल्हे मिया सलीम ब्लैक कलर की शेरवानी में जंच रहे थे.


फवाद खान ने लूटी सारी लाइमलाइट
हालांकि इस दौरान फंक्शन में एक्टर फवाद खान भी नजर आए और उन्होंने अपनी मौजूदगी से सारी महफिल लूट ली. अभिनेता के लुक को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.




बता दें कि इससे पहले माहिरा ने अपनी मेहंदी सेरेमनी सहित कईं और फंक्शन की तस्वीरें शेयर की थी. वहीं फैंस भी एक्ट्रेस की वेडिंग के तमाम फंक्शन की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.





ये भी पढ़ें: Parmeet Sethi B'day Spl: जब परमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंह की कुंडली देख चौंक गया था पंडित, पूछा- 'आखिर कैसे टिका रहा ये रिश्ता?'